Sun, Dec 28, 2025

ऑरेंज कैप से कितना पीछे हैं केएल राहुल? क्या आने वाले 2 मुकाबले में सजेगा सर पर यह ताज?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस बेहद ही रोमांचक हो गई है। सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और नंबर एक पर बने रहने की कोशिश में लगे हुए हैं।
ऑरेंज कैप से कितना पीछे हैं केएल राहुल? क्या आने वाले 2 मुकाबले में सजेगा सर पर यह ताज?

आईपीएल 2025 में सबसे रोमांचक जंग ऑरेंज कैप को लेकर देखने को मिल रही है। हालांकि अंक तालिका पर नजर डालें तो इस समय निकोलस पूरन पहले स्थान पर चल रहे हैं, लेकिन पूरन से पीछे उन खिलाड़ियों की लंबी लाइन लगी है जो इस सीजन में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में एक और नए खिलाड़ी की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री हो गई है। दरअसल, इस रोमांचक जंग में अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल की भी एंट्री हो गई है।

केएल राहुल ने अभी तक मात्र तीन ही मैच खेले हैं, लेकिन इन तीन मैचों में ही उन्होंने ऑरेंज कैप की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। जबकि पहले नंबर पर मौजूद निकोलस पूरन अब तक पांच मुकाबले खेल चुके हैं। इससे समझा जा सकता है कि केएल राहुल जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह निकोलस पूरन को पीछे छोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगाएंगे।

ऑरेंज कैप से कितना पीछे हैं केएल राहुल

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के मन में अब यही सवाल उठ रहा है कि आखिर केएल राहुल ऑरेंज कैप की रेस में कितना पीछे हैं। बता दें कि पूरन ने पांच मैचों में 288 रन बनाए हैं और वह पहले स्थान पर बने हुए हैं। अब तक पूरन ने तीन अर्धशतक जड़े हैं। जबकि तीन मैच खेल चुके केएल राहुल फिलहाल 185 रनों के साथ आठवें स्थान पर हैं। राहुल ने तीन में से दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 92 की औसत से बल्लेबाजी की है। यानी अब केएल राहुल पूरन से मात्र 103 रन पीछे हैं, लेकिन अब दिल्ली से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स का मुकाबला होगा। ऐसे में अगर निकोलस पूरन इसी फॉर्म में बल्लेबाजी करते रहे, तो केएल राहुल को पूरन को पीछे छोड़ने में दो से ज्यादा मुकाबले लग सकते हैं।

विराट कोहली से मात्र एक रन पीछे हैं केएल राहुल

इस समय केएल राहुल, विराट कोहली से मात्र एक रन पीछे हैं। विराट कोहली सातवें स्थान पर मौजूद हैं। विराट कोहली ने भी मौजूदा सीजन में पांच मुकाबले खेले हैं। इस रेस में दूसरे स्थान पर साईं सुदर्शन का नाम है, जिन्होंने पांच मुकाबलों में 273 रन बना लिए हैं। बड़ी टक्कर निकोलस पूरन और साईं सुदर्शन के बीच देखने को मिल रही है। अब साईं सुदर्शन मात्र 15 रन पीछे हैं। ऑरेंज कैप की यह रेस फैंस के लिए बेहद दिलचस्प बन गई है।

पर्पल कैप पर नजर डालें

अगर पर्पल कैप पर नजर डालें तो इस समय सीएसके के नूर अहमद ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया हुआ है। नूर अहमद अब तक 11 विकेट ले चुके हैं, जबकि उनके पीछे गुजरात टाइटंस के साईं किशोर मौजूद हैं। साईं किशोर ने अब तक कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं।