Mon, Dec 29, 2025

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने दिया हैरान करने वाला बयान, कहा – ‘पाकिस्तान का लक्ष्य भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हराना’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
23 फरवरी को होने वाले भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बड़ा बयान दिया है। अब यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। जानिए, दुबई में होने वाले इस मुकाबले को लेकर शहबाज शरीफ ने क्या कहा।
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने दिया हैरान करने वाला बयान, कहा – ‘पाकिस्तान का लक्ष्य भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हराना’

चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले को लेकर अभी से क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मैच से पहले कई दिग्गज अपनी-अपनी राय रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भी एंट्री हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बड़ा बयान दिया है। अब यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कहना है कि पाकिस्तान टीम का लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से ज्यादा भारत को हराना है। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि इस मुकाबले के लिए पूरा पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान की टीम के साथ खड़ा है।

हमारा लक्ष्य भारत को हराना

इस मैच को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बेहद शानदार है। इसे हराना पाकिस्तान टीम के लिए मुश्किल चुनौती होगी। लेकिन शहबाज शरीफ ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं। शहबाज शरीफ का कहना है कि पूरे टूर्नामेंट में हमारा पूरा मुल्क हमारी टीम के साथ खड़ा रहेगा। हमारी टीम भी बेहद शानदार है। पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारा पूरा लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ भारत को हराना है। भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पूरा मुल्क हमारी टीम के समर्थन में खड़ा रहेगा।

पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा अवसर

आगे बोलते हुए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी एक बड़ा अवसर है, क्योंकि पाकिस्तान तकरीबन 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस टूर्नामेंट में हमारी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और मुल्क को खिताबी जीत के साथ खुशी देगी। जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। 20 फरवरी को भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलेगी, वहीं 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा।