पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच इस समय ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 141 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फखर ज़मान के बल्ले से निकले। हालांकि फखर ज़मान ने मात्र 27 रन ही बनाए, लेकिन उनसे ज्यादा रन किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से नहीं निकले। पाकिस्तान की पूरी पारी में किसी भी बल्लेबाज ने 50 रन नहीं बनाए।
जैसे-तैसे पाकिस्तान की टीम 141 के स्कोर पर पहुंची। दरअसल पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। जीरो के स्कोर पर ही साहिबजादा फरहान क्लीन बोल्ड हो गए और टीम को पहला झटका लग गया। हालांकि सईम अयूब और फखर ज़मान ने टीम को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 49 रनों की साझेदारी की, लेकिन साझेदारी के बाद टीम पूरी तरह से बिखर गई। 49 के स्कोर पर ही सईम अयूब 17 रन बनाकर आउट हो गए।
72 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए
दरअसल पाकिस्तान की टीम ने 72 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। पहले फखर ज़मान, फिर हसन नवाज और फिर मोहम्मद हरीस भी पवेलियन की ओर लौट गए। कप्तान सलमान अली आगा ने 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सलमान ने 27 गेंदों में 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो छक्के लगाए। हालांकि वह भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और राशिद खान का शिकार बन गए। अफगानिस्तान की टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कप्तान राशिद खान ने लिए। राशिद खान ने चार ओवर में 38 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जबकि नूर अहमद ने दो और फजहल हक फारूकी ने दो विकेट लिए।
अफगानिस्तान ने भी 4 विकेट गवाए
वहीं खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान की टीम ने मात्र 29 के स्कोर पर चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए, तो वहीं सादिकुल्लाह अटल ने भी मात्र 13 रन बनाए। 4.4 ओवर तक इब्राहिम ज़द्रान और दर्विश रसोली बल्लेबाजी कर रहे थे। अब यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान से यह ट्राई सीरीज जीत पाएगी। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने एक विकेट और अबरार अहमद ने एक विकेट चटका दिया था।





