पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस समय वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम किया था। आज यानी 13 नवंबर को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना था लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था। दरअसल हाल ही में इस्लामाबाद में एक हमला हुआ था जिसमें 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी जिसके चलते श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सुरक्षा की चिंता थी। हालांकि पहले श्रीलंका के खिलाड़ियों ने सीरीज खत्म करने की मांग रखी थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबी बातचीत के बाद अब सीरीज को जारी रखने का निर्णय लिया गया है और शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
अब 13 नवंबर को होने वाला मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा जबकि 15 नवंबर को होने वाला तीसरा वनडे मुकाबला 16 नवंबर को रावलपिंडी में आयोजित होगा। पीसीबी की ओर से श्रीलंका की टीम का आभार जताया गया है। पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने दौरा जारी रखने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद किया है। हालांकि श्रीलंका के खिलाड़ी यह दौरा जारी रखना नहीं चाहते थे, लेकिन श्रीलंकाई बोर्ड द्वारा दौरा जारी रखने के लिए साफ निर्देश दिए गए हैं।
जारी रखा जाएगा यह दौरा
बता दें कि हाल ही में इस्लामाबाद में हमला हुआ था जिसमें कोर्ट के सामने एक कार में धमाका होने से 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। इस धमाके के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बोर्ड से अनुरोध किया था कि उन्हें स्वदेश लौटने की इजाजत दी जाए। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ दौरा जारी रखना होगा। दरअसल पाकिस्तान की ओर से श्रीलंकाई क्रिकेटरों को सभी जरूरी सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई है। श्रीलंकाई खिलाड़ियों का डर इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि श्रीलंका की टीम पर पाकिस्तान में पहले भी हमला हो चुका है। अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्हें वार्निंग भी दी गई है कि अगर ये खिलाड़ी वापस श्रीलंका लौटने का फैसला करते हैं तो दूसरे खिलाड़ियों को तुरंत ही श्रीलंका से पाकिस्तान भेजा जाएगा लेकिन दौरा जारी रखा जाएगा।
खिलाड़ियों को दी गई वार्निंग
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से हाल ही में जारी किए गए बयान में कहा गया कि ‘श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा के चलते देश लौटने का अनुरोध किया था, लेकिन इस मामले पर श्रीलंका क्रिकेट ने तुरंत ही अपने खिलाड़ियों से बात की है और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया है। उनकी चिंताओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से टीम के हर सदस्य की सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है। बोर्ड द्वारा सभी खिलाड़ियों, स्टाफ सदस्यों और टीम प्रबंधन को दौरे के कार्यक्रम के अनुसार कार्यरत रहने को कहा गया है। अगर कोई खिलाड़ी लौटने का फैसला करता है, तो बोर्ड तुरंत ही स्थानापन्न खिलाड़ी को पाकिस्तान के लिए रवाना करेगा।’
हमले ने 12 लोगों ने गंवाई थी जान
इस्लामाबाद में हुआ हमला बहुत खतरनाक था, जिसमें 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। आमतौर पर इस जगह पर भारी भीड़ रहती है। यह धमाका मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर हुआ था। हमले के बाद जो भी श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था उसमें श्रीलंका की टीम को रावलपिंडी स्टेडियम बड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया था।





