MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

डूबते-डूबते बची पाकिस्तान की नैया! क्या अफगानिस्तान के बाद इस टीम से भी मिलेगी हार?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान की नैया डूबते-डूबते बची है। दरअसल यूएई ने मात्र 80 के स्कोर पर पाकिस्तान के पांच विकेट गिरा दिए थे। हालांकि पाकिस्तान के फखर ज़मान और मोहम्मद नवाज ने खेल को पूरी तरह से पलट दिया।
डूबते-डूबते बची पाकिस्तान की नैया! क्या अफगानिस्तान के बाद इस टीम से भी मिलेगी हार?

पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले जा रहे ट्राई सीरीज के मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। हालांकि 171 रनों तक पहुंचने में पाकिस्तान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम को शुरुआत में ही बड़े झटके लग गए। एक समय ऐसा आया कि लगने लगा पाकिस्तान की नैया अब डूबने वाली है और यूएई से भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ सकता है।

हालांकि इस संकट की घड़ी में पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज और फखर ज़मान ने टीम को बाहर निकाला। दरअसल पाकिस्तान की टीम को मात्र 28 के स्कोर पर शुरुआती झटका लग गया। वहीं 35 के स्कोर पर टीम के एक और बल्लेबाज ने अपना विकेट खो दिया। 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम के कप्तान भी पवेलियन की ओर लौट गए।

ताश के पत्ते की तरह बिखरी टीम

पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआती जिम्मेदारी साहिबजादा फरहान और सईम अय्यूब ने संभाली। दोनों ने अच्छी शुरुआत देते हुए टीम को 28 के स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन इसी समय साहिबजादा फरहान ने 16 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। वहीं टीम को दूसरा झटका भी मात्र 35 के स्कोर पर लग गया। दरअसल सईम अय्यूब मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान की टीम संभली भी नहीं थी कि 50 रन के स्कोर पर टीम के कप्तान सलमान अली भी अपना विकेट खो बैठे। पाकिस्तान को 74 पर चौथा और 80 के स्कोर पर पांचवां झटका लग गया। दरअसल हसन नवाज भी मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद मोहम्मद नवाज ने फखर ज़मान का साथ दिया।

यूएई की टीम को 172 रनों का लक्ष्य दिया गया

दरअसल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फखर ज़मान ने कुल 44 गेंदों का सामना किया और 77 रनों की नाबाद पारी खेली। इसमें उन्होंने 10 चौके और दो शानदार छक्के लगाए। फखर ज़मान ने 175 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और टीम को मैच में बनाए रखा। वहीं साथ देने आए मोहम्मद नवाज ने भी 27 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मोहम्मद नवाज ने तीन चौके और दो शानदार छक्के लगाए। इनके चलते पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 171 रन बना दिए। वहीं यूएई की टीम को 172 रनों का लक्ष्य दिया गया है। खबर लिखे जाने तक यूएई की टीम मैदान पर नहीं उतरी थी। देखना होगा कि क्या यूएई की टीम अब इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।