MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

पाकिस्तान ने यूएई को 31 रनों से रौंदा, ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज में हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलने होंगे। बता दें कि अब तक खेले गए दोनों मुकाबले पाकिस्तान की टीम ने जीते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के इस ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। बीते दिन पाकिस्तान ने यूएई को 31 रनों से हरा दिया।
पाकिस्तान ने यूएई को 31 रनों से रौंदा, ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ी

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज में बीते दिन पाकिस्तान ने यूएई को 31 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाने की संभावनाएं और बढ़ा दीं। दरअसल, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई को 208 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान ने T20 में पहले बैटिंग करते हुए सबसे अधिक 200+ रन बनाने के मामले में श्रीलंका और नेपाल को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, यूएई की टीम 20 ओवर में मात्र 176 रन ही बना पाई, जिसके चलते पाकिस्तान ने 31 रनों से मुकाबला जीत लिया।

पाकिस्तान की इस जीत के हीरो सैम अयूब रहे। सैम अयूब ने 38 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली। उनके ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के चलते पाकिस्तान की टीम 200 के पार पहुंची। वहीं, हसन नवाज़ ने भी 215.38 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 26 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली।

12वी टी20 में 200 प्लस रन बनाए

T20 में यह 12वां मौका है जब पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस मामले में पाकिस्तान ने श्रीलंका और नेपाल को भी पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका और नेपाल ने 11-11 बार यह कारनामा किया है। हालांकि, इस लिस्ट में भारत अब भी पहले नंबर पर है।भारत ने 32 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। T20 में 200 से ज्यादा का स्कोर हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है और दूसरी पारी में इतना स्कोर चेज़ करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता। इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड की टीम है, जिसने 22 बार यह कारनामा किया है। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज, चौथे पर साउथ अफ्रीका, पांचवें पर ऑस्ट्रेलिया और छठे पर इंग्लैंड है। वहीं अब पाकिस्तान सातवें नंबर पर पहुंच गया है।

31 रनों से मुकाबला हारी यूएई की टीम

मुकाबले पर नजर डाली जाए तो 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम मात्र 176 रन ही बना पाई। यूएई की ओर से कप्तान मोहम्मद वसीम ने 18 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली, तो आसिफ खान ने 35 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी भी यूएई को जीत नहीं दिला सके। इसी के साथ अब पाकिस्तान के इस ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने की संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने इस ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था। ऐसे में अब दोनों टीमों पर जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच सकती है।