MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

क्या इज्जत बचा पाएगी पाकिस्तान टीम? आज इतिहास रचने मैदान पर उतरेगा बांग्लादेश, यहां जानिए कब शुरू होगा मुकाबला

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि यह मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर की जाए। अगर पाकिस्तान टीम नहीं जीतती है तो बांग्लादेश T20 सीरीज में पाकिस्तान को हरा देगी। 
क्या इज्जत बचा पाएगी पाकिस्तान टीम? आज इतिहास रचने मैदान पर उतरेगा बांग्लादेश, यहां जानिए कब शुरू होगा मुकाबला

पिछला कुछ समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। एक के बाद एक बड़े झटके टीम को मिलते ही जा रहे हैं। टीम का संतुलन इतना ज्यादा बिगड़ चुका है कि वह अब हर मुकाबले में संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है। हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने भी पाकिस्तान टीम को T20 में पूरी तरह से रौंद दिया। दरअसल, इस समय बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। पहला मुकाबला ढाका में खेला गया और पाकिस्तान की टीम की उम्मीदों पर बांग्लादेश ने बुरी तरह पानी फेर दिया।

वहीं आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीरीज में बराबरी करने की कोशिश लेकर मैदान में उतरेगी लेकिन बांग्लादेश की टीम खतरनाक फॉर्म में है और मैच जीतने की प्रबल दावेदार है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश को हराना भी आसान नहीं होगा। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराकर सीरीज जीतने के साथ ही इतिहास रच सकती है।

कैसे पहले मैच में बंगलादेश ने किया उलटफेर?

दरअसल पहले मुकाबले पर नजर डालें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। बांग्लादेश ने गजब की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 19.3 ओवर में मात्र 110 रनों पर समेट दिया, यानी पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फखर ज़मान ने बनाए। फखर ने 44 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का भी लगाया, लेकिन फखर के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना सका। हालांकि अब्बास अफरीदी ने 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम 110 रनों तक पहुंच पाई। बांग्लादेश की ओर से तास्किन अहमद ने जबर्दस्त गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट लिए, जबकि मुस्तफिजुर ने दो अहम विकेट चटकाए।

क्या आज जीत पाएगी पाकिस्तान टीम?

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने मात्र 15.3 ओवर में ही पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया। बांग्लादेश की ओर से हुसैन ईमान ने 56 रनों की नॉटआउट पारी खेली, जबकि तोहिद हृदोई ने 36 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सलमान मिर्जा के अलावा कोई भी गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। सलमान ने दो विकेट लिए जबकि अब्बास अफरीदी ने एक विकेट लिया। इसके अलावा किसी भी गेंदबाज़ को कोई विकेट नहीं मिला। ऐसे में अब दूसरा मुकाबला आज शाम 5:30 बजे बांग्लादेश के ढाका में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम बांग्लादेश को हराकर अपनी इज्जत तो बचाएगी ही, साथ ही सीरीज बचाने की भी कोशिश करेगी। जबकि बांग्लादेश की टीम इस जीत के साथ ही सीरीज भी जीतने की कोशिश करेगी।