PAK VS IRE: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रचा इतिहास, T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दूसरे T20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 पर 193 रन बनाए थे।

Shashank Baranwal
Published on -
Babar Azam

Babar Azam T20I Record: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 7 विकेट से विरोधी टीम को पटखनी देकर जीत दर्ज की है। वहीं, इस मैच पाकिस्तान के इस मुकाबले में जीत मिलने के बाद कप्तान बाबर आजम के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं विस्तार से…

बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले ही पवेलियन को लौट गए। हालांकि पाकिस्तान पहले T20 मुकाबले का बदला लेते हुए 19 गेंद रहते ही 7 विकेट से आयरलैंड को मैच हरा दिया। पाकिस्तान के इस जीत के बाद बाबर आजम ने एक रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, बाबर आजम T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन चुके हैं। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान की यह 45वीं जीत है।

एमएस धोनी लिस्ट में चौथे नंबर पर

T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान की लिस्ट में बाबर आजम पहले नंबर पर है। वहीं भारत की बात करें इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा है। दोनों की कप्तानी में भारत ने 41 बार T20 मैच जीता है।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा T20 मैच जिताने वाले खिलाड़ी

  • बाबर आजम- 45 बार- पाकिस्तान
  • ब्रायन मसाबा- 44 बार- युगांडा
  • इयोन मोर्गन- 42 बार- इंग्लैंड
  • असगर अफगान- 42 बार- अफगानिस्तान
  • महेंद्र सिंह धोनी- 41 बार- भारत
  • रोहित शर्मा- 41 बार- भारत
  • अरोन फिंच- 40 बार- ऑस्ट्रेलिया

PAK VS IRE मैच का हाल

दूसरे T20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 पर 193 रन बनाए थे। वहीं 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 16.5 ओवर में ही 3 पर 195 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News