Babar Azam T20I Record: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 7 विकेट से विरोधी टीम को पटखनी देकर जीत दर्ज की है। वहीं, इस मैच पाकिस्तान के इस मुकाबले में जीत मिलने के बाद कप्तान बाबर आजम के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले ही पवेलियन को लौट गए। हालांकि पाकिस्तान पहले T20 मुकाबले का बदला लेते हुए 19 गेंद रहते ही 7 विकेट से आयरलैंड को मैच हरा दिया। पाकिस्तान के इस जीत के बाद बाबर आजम ने एक रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, बाबर आजम T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन चुके हैं। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान की यह 45वीं जीत है।
एमएस धोनी लिस्ट में चौथे नंबर पर
T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान की लिस्ट में बाबर आजम पहले नंबर पर है। वहीं भारत की बात करें इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा है। दोनों की कप्तानी में भारत ने 41 बार T20 मैच जीता है।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा T20 मैच जिताने वाले खिलाड़ी
- बाबर आजम- 45 बार- पाकिस्तान
- ब्रायन मसाबा- 44 बार- युगांडा
- इयोन मोर्गन- 42 बार- इंग्लैंड
- असगर अफगान- 42 बार- अफगानिस्तान
- महेंद्र सिंह धोनी- 41 बार- भारत
- रोहित शर्मा- 41 बार- भारत
- अरोन फिंच- 40 बार- ऑस्ट्रेलिया
PAK VS IRE मैच का हाल
दूसरे T20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 पर 193 रन बनाए थे। वहीं 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 16.5 ओवर में ही 3 पर 195 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।