MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

पहले एशिया कप 2025 की टीम से बाहर और अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में भी डिमोशन, बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को पीसीबी से मिला झटका

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पहले एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को शामिल नहीं किया गया। वहीं अब पीसीबी ने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को एक और बड़ा झटका दिया है। दरअसल, अब इन दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में भी नुकसान झेलना पड़ा है।
पहले एशिया कप 2025 की टीम से बाहर और अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में भी डिमोशन,  बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को पीसीबी से मिला झटका

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। ज्यादातर देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारत ने भी अपनी टीम जारी कर दी है, जबकि पाकिस्तान की ओर से भी स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस स्क्वाड में दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान का नाम शामिल नहीं था, जिससे इन खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा। लेकिन अब पीसीबी ने न सिर्फ टीम से बाहर किया है, बल्कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी डिमोशन कर दिया है। चलिए जानते हैं कि अब बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को पीसीबी ने कौन सी ग्रेड का खिलाड़ी बना दिया है।

सबसे हैरानी वाली बात यह है कि पीसीबी ने इस बार 2025-26 के लिए जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किसी भी खिलाड़ी को ए ग्रेड का हिस्सा नहीं बनाया है। बता दें कि इससे पहले बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को ग्रेड ए के प्लेयर में साइन किया गया था, लेकिन इस बार इन दोनों ही खिलाड़ियों का डिमोशन कर दिया गया है।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अब इस ग्रेड में शामिल

अब इन दोनों खिलाड़ियों को ग्रेड बी में रखा गया है। दरअसल, दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला पिछले कुछ समय से शांत है। दोनों ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। हाल ही में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों का बल्ला फ्लॉप रहा, जबकि T20 टीम में तो दोनों खिलाड़ियों को जगह भी नहीं दी गई। यही कारण है कि अब दोनों खिलाड़ियों को पहले एशिया कप की टीम से बाहर होने का झटका और अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन का झटका झेलना पड़ा।

इन 5 खिलाड़ियों को प्रमोशन मिला

अगर पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर नजर डाली जाए तो 5 खिलाड़ियों को प्रमोशन मिला है। इन खिलाड़ियों में सलमान अली आगा, सैम अय्यूब, शादाब खान, अबरार अहमद और हारिस रऊफ का नाम शामिल है। अब इन खिलाड़ियों को ग्रेड सी से प्रमोट करके ग्रेड बी में डाल दिया गया है। दरअसल, इस बार पीसीबी के कॉन्ट्रैक्ट में कुल 30 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनमें 12 नए चेहरे हैं। इनमें फहीम अशरफ, अहमद दानियाल, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद अब्बास, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद नवाज, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम का नाम शामिल है।

यहां देखिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट

ग्रेड B (10 खिलाड़ी): अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिज़वान, सैम अय्यूब, बाबर आज़म, फखर ज़मान, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी

ग्रेड C (10 खिलाड़ी): हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, साहिबजादा फरहान, साजिद खान और सऊद शकील

ग्रेड D (10 खिलाड़ी): मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शाहज़ाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफियान मुकीम