पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान से दो–शून्य से सीरीज में बढ़त बना ली है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मीरपुर में खेला गया, जहां पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 134 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में मात्र 125 रन पर ही सिमट गई। इसके चलते बांग्लादेश की टीम ने 8 रन से यह मैच जीत लिया।
पाकिस्तान के लिए यह हार बेहद ही शर्मनाक रही। दरअसल, इससे पिछले मुकाबले में भी बांग्लादेश ने मात्र 110 रनों पर पाकिस्तान की टीम को समेट दिया था। इसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि बांग्लादेश बड़ा उलटफेर कर सकती है और इतिहास रचते हुए पाकिस्तान से T20 सीरीज जीत सकती है।
बांग्लादेश ने दिया था मात्र 134 रनों का लक्ष्य
दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से जाकिर अली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शानदार 50 लगाए। जाकिर अली ने 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद नईम 3, कप्तान लिटन दास 8 और परवेज हसन ईमान 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मेहदी हसन ने पारी को संभाला और 33 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की टीम की ओर से रिशाद हुसैन ने 8 रनों की पारी खेली, जिसके चलते टीम 133 रन पर पहुंच गई। हालांकि इस स्कोर के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्तान टीम इस स्कोर को आसानी से चेज़ कर लेगी और सीरीज में बराबरी कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इतने छोटे लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई पाकिस्तान
दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम मात्र 125 रनों पर सिमट गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 47 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए। टीम की ओर से फखर जमान 8 रन, सहीम अयूब 1 रन, सलमान आगा 9 और खुशदिल शाह 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा मोहम्मद हरीश, हसन नवाज और मोहम्मद नवाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद फहीम अशरफ ने पारी को संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। वहीं अब्बास अफरीदी मात्र 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम को 7 गेंदों पर 13 रन की जरूरत थी। इस दौरान 51 रन के स्कोर पर फहीम अशरफ भी रन आउट हो गए। वहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 8 रनों से हराकर मुकाबला जीत लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 24 जुलाई को मीरपुर में ही खेला जाएगा।





