MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

पाकिस्तान ने रच दिया इतिहास, भारत के बाद ये कारनामा करने वाली दूसरी टीम बनी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
बांग्लादेश ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन मैचों की T20 सीरीज 2-1 से हरा दी। आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 74 रनों से हरा दिया। हालांकि, इस जीत के बावजूद पाकिस्तान सीरीज नहीं जीत सका, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान ने एक इतिहास रच दिया है।
पाकिस्तान ने रच दिया इतिहास, भारत के बाद ये कारनामा करने वाली दूसरी टीम बनी

पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेली गई तीन मैचों की T20 सीरीज बेहद ही शानदार रही। बांग्लादेश ने उलटफेर किया, तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन मैचों की इस सीरीज में सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली, जिसके चलते बांग्लादेश ने 2-1 से यह सीरीज जीत ली। पाकिस्तान टीम ने मेजबान बांग्लादेश को आखिरी T20 मैच में 74 रनों से हराया और इस सीरीज में अपना पहला मैच जीता। दरअसल, शुरुआती दोनों मुकाबले बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम कर लिए थे। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्तान का क्लीन स्वीप भी किया जा सकता है।

हालांकि आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने शानदार खेल दिखाया। पिछले दोनों मुकाबलों को भूलने के बाद टीम इस मुकाबले में उतरी, जिसके चलते बांग्लादेश की टीम उन्हें हराने में कामयाब नहीं हो सकी। हालांकि बांग्लादेश के लिए यह बेहद खुशी की बात है कि उन्होंने सीरीज जीत ली।

जानिए कैसे रच दिया इतिहास?

हालांकि मैच जीतने के साथ ही पाकिस्तान टीम ने एक और कारनामा अपने नाम कर लिया। अब पाकिस्तान टीम T20 इंटरनेशनल में 150वीं जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है। बता दें कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम का नाम शामिल है। भारतीय टीम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखा है। भारत ने अब तक कुल 247 T20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 164 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान टीम ने कुल 264 मुकाबले खेले हैं और 150 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत से अभी भी 14 जीत पीछे है, जबकि टीम ने भारत से कहीं ज्यादा मुकाबले खेले हैं। इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का नाम भी शामिल है।

हालांकि ये टीमें अब तक 130 जीत के आंकड़े को भी नहीं छू सकी हैं। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड की टीम का नाम शामिल है। न्यूज़ीलैंड ने अब तक 122 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

जानिए मैच का पूरा हाल

दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा हसन नवाज ने 17 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 33 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 178 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 16.4 ओवर में 104 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसके चलते 74 रनों से पाकिस्तान ने मुकाबला जीत लिया। हालांकि बांग्लादेश का 3-0 से क्लीन स्वीप करने का सपना सपना ही रह गया।