MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

पाकिस्तान की वनडे रैंकिंग में गिरावट, वेस्टइंडीज ने बढ़ाया दबाव

Written by:Neha Sharma
Published:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां उसका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। टीम ने वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान की वनडे रैंकिंग में गिरावट, वेस्टइंडीज ने बढ़ाया दबाव

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां उसका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। टीम ने वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस हार से सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है और अब तीसरा व निर्णायक मैच बाकी है। हार का असर पाकिस्तान की आईसीसी वनडे रैंकिंग पर भी पड़ा है, जहां टीम को एक पायदान का नुकसान हुआ है। मौजूदा हालात में पाकिस्तानी टीम की स्थिति काफी खराब दिखाई दे रही है।

पाकिस्तान की वनडे रैंकिंग में गिरावट

आईसीसी की ताज़ा वनडे टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है, जिसकी रेटिंग 124 है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया है। चौथे नंबर पर पहले पाकिस्तान मौजूद था, लेकिन अब यह स्थान श्रीलंका ने ले लिया है। श्रीलंका की रेटिंग 103 है, जबकि पाकिस्तान की रेटिंग गिरकर 102 हो गई है। यह बदलाव पाकिस्तान की हार के कारण हुआ, जबकि श्रीलंका ने हाल में कोई मैच भी नहीं खेला। इस तरह हार ने पाकिस्तान की चौथे स्थान की कुर्सी छीन ली।

पांचवें स्थान पर पहुंची पाकिस्तान टीम फिलहाल और ज्यादा नीचे गिरने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि छठे नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीका की रेटिंग केवल 96 है। हालांकि, अगर टीम तीसरे मैच में भी हारती है तो दबाव और बढ़ सकता है। पाकिस्तान के लिए तीसरा वनडे बेहद अहम है, क्योंकि इससे न केवल सीरीज का फैसला होगा, बल्कि रैंकिंग पर भी बड़ा असर पड़ सकता है।

वेस्टइंडीज की टीम को दूसरे मैच की जीत का सीधा फायदा मिला है। वह रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बांग्लादेश 11वें पर खिसक गया है। वेस्टइंडीज पहले 11वें स्थान पर थी। आईसीसी ने यह रैंकिंग 10 अगस्त तक के प्रदर्शन के आधार पर अपडेट की है। अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें तीसरे और आखिरी वनडे पर टिकी हैं, जो सीरीज और रैंकिंग दोनों के लिहाज़ से अहम साबित होगा।