पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक धांसू प्लेयर मिल गया है। दरअसल, यह प्लेयर बेहद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने शानदार शतक जड़ा है। दरअसल, यह शतक सिर्फ 44 गेंदों में लगाया गया है। बता दें कि पाकिस्तान के इस खिलाड़ी की उम्र मात्र 22 साल है। इस 22 साल के युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने ओपनिंग करते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाई है।
बता दें कि पाकिस्तान के इस युवा खिलाड़ी का नाम हसन नवाज है। हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 44 गेंदों में शतक जड़ दिया और पाकिस्तान को तीसरे T20 इंटरनेशनल मैच में जीत दिला दी। पाकिस्तान ने यह तीसरा मैच 9 विकेट से जीत लिया है।

यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
दरअसल, हसन नवाज ने इस जबरदस्त शतक के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे कम गेंदों में T20 में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड पहले बाबर आजम के नाम था, लेकिन बाबर आजम इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 205 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की ओर से हसन नवाज ने मात्र 44 गेंदों में शतक लगा दिया। उन्होंने नाबाद 105 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और सात छक्के लगाए। वहीं अब हसन नवाज पाकिस्तान के लिए T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
क्रिस गेल की आतिशी पारी की याद दिला दी
दरअसल, हसन नवाज की इस शानदार पारी ने सभी को क्रिस गेल की आतिशी पारी की याद दिला दी। बता दें कि आईपीएल में क्रिस गेल ने 175 रन बनाए थे। ऐसे में हसन नवाज ने मात्र 44 गेंदों में शतक लगाकर सभी को क्रिस गेल की याद दिला दी है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या क्रिस गेल की तरह ही हसन नवाज भी आगे आने वाले मैचों में बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि, इस मैच में उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसके चलते पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर 9 विकेट से जीत हासिल की। न्यूजीलैंड की टीम 204 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि पाकिस्तान की टीम ने मात्र एक विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टीम ने मात्र 16 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान मोहम्मद हरीश ने भी 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा।