MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम, 34 साल बाद वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज में मिली हार

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब वेस्टइंडीज से पाकिस्तान 34 साल बाद वनडे सीरीज हारी है। इस सीरीज में न तो बाबर आजम और न ही कप्तान मोहम्मद रिजवान का जलवा देखने को मिला। आखिरी मैच में भी पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली है।
ताश के पत्तों की तरह बिखर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम, 34 साल बाद वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज में मिली हार

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद के स्टेडियम में खेला गया। 12 अगस्त, मंगलवार को हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज की टीम ने बुरी तरह हराया। दरअसल, आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी बुरी तरह फ्लॉप हुए, साथ ही कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों 202 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी।

दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के सलीम अयूब और अब्दुल्ला शफीक भी बुरी तरह फ्लॉप हो गए। पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 92 रनों के स्कोर पर सिमट गई। यह दिखाता है कि पाकिस्तान इस समय क्रिकेट के मैदान पर किस हालत में है। वेस्टइंडीज की टीम ने 2-1 से पाकिस्तान को यह सीरीज हराई।

वेस्टइंडीज ने इतिहास दोहराया

वेस्टइंडीज ने इतिहास दोहराया है। दरअसल, आखिरी बार वेस्टइंडीज ने 1991 में पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज जीती थी, वहीं अब 2025 में वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में करारी मात दी है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान शाई होप ने 94 गेंद में 120 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने 127.66 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनके अलावा 24 गेंद में 43 रनों की पारी जस्टिन ग्रिप्स ने भी खेली, वहीं एविन लुईस के बल्ले से 37 रनों की पारी निकली, जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम 294 के स्कोर तक पहुंच गई।

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई पाकिस्तान टीम

हालांकि इस लक्ष्य को देखकर यह लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम इसे आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट शून्य के स्कोर पर ही गिर गया। पाकिस्तान की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। दूसरा विकेट मात्र 8 रन पर जबकि तीसरा विकेट भी 8 रन पर ही गिर गया। 20 रन से पहले ही टीम ने अपने तीन विकेट खो दिए और चौथा विकेट भी मात्र 23 रन के स्कोर पर गिर गया। मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक और सलीम अयूब तो खाता भी नहीं खोल सके, हालांकि बाबर आजम ने 9 रन बनाए। पाकिस्तान के पांच बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए। पाकिस्तान की पूरी टीम ने मात्र 29.2 ओवर का सामना किया और 92 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके चलते वेस्टइंडीज की टीम ने 202 रनों के अंतर से पाकिस्तान को हरा दिया और सीरीज 2-1 से जीत ली।