Tue, Dec 30, 2025

पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद ने नीरज चोपड़ा का आमंत्रण ठुकराया, भाला फेंक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने नहीं आएंगे भारत

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बहुत कुछ बदल गया है। खेल जगत में भी उथल-पुथल मची हुई है। अब बेंगलुरु में होने वाले क्लासिक भाला फेंक टूर्नामेंट में पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद भारत नहीं आएंगे। उन्होंने नीरज चोपड़ा का निमंत्रण ठुकरा दिया है।
पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद ने नीरज चोपड़ा का आमंत्रण ठुकराया, भाला फेंक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने नहीं आएंगे भारत

बेंगलुरु में 24 मई को होने वाले एनसी क्लासिक भाला फेंक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम नहीं आएंगे। उन्होंने नीरज चोपड़ा के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। नीरज चोपड़ा की ओर से यह जानकारी साझा की गई थी कि बेंगलुरु में होने वाले इस टूर्नामेंट में 2024 पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी बुलावा भेजा गया है। नीरज चोपड़ा ने जानकारी दी थी कि उनसे इस बारे में बात हुई है लेकिन वह कोर्ट से बातचीत कर अपना जवाब देंगे।

हालांकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब अरशद का बयान आया है। दरअसल, एक न्यूज़ एजेंसी से उन्होंने कहा है कि एनसी क्लासिक इवेंट 24 मई को है जबकि 22 मई को उन्हें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कोरिया रवाना होना है। उन्होंने जानकारी दी है कि वह 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, जिसके चलते वह भारत नहीं आ सकेंगे।

गोल्ड मेडल विजेता हैं अरशद

बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में 89.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था। नीरज चोपड़ा उनसे पीछे रह गए थे। नीरज चोपड़ा ने 88.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया था। 24 तारीख को बेंगलुरु में होने वाले इस इवेंट में कई बड़े चैंपियन हिस्सा ले रहे हैं। इसमें दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स, रियो 2016 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जर्मनी के थॉमस रोलर और सिल्वर मेडल जीतने वाले 2015 वर्ल्ड कप चैंपियन केन्या के जूलियस यगो भी शामिल हैं।

बेंगलुरु में होना वाला टूर्नामेंट बेहद बड़ा

इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट में अमेरिका के करंट वर्ल्ड लीडर कर्टिस थॉम्पसन भी हिस्सा ले रहे हैं। इस एनसी क्लासिक इवेंट के लिए नीरज चोपड़ा, जेएसडब्ल्यू, भारत एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और वर्ल्ड एथलेटिक्स ने हाथ मिलाया है। यह टूर्नामेंट बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में होगा। हालांकि पहले यह टूर्नामेंट हरियाणा के पंचकूला में आयोजित होना था लेकिन वहां लाइट की समस्या के कारण स्थान बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया है। यह इवेंट वर्ल्ड एथलेटिक्स की A कैटेगरी या कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल में आता है, जो अब तक भारत में होने वाला सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स इवेंट होगा।