Tue, Dec 23, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान अभी भी नहीं सुधार सका सुरक्षा व्यवस्था, मैदान पर फिर हुआ जमकर हंगामा!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
28 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। पहले न्यूजीलैंड के मुकाबले में प्रतिबंधित संगठन का एक फैन मैदान में पहुंचा था, वहीं अब अफगानिस्तान के मुकाबले में भी एक फैन मैदान में घुस गया, जिससे मैदान में जमकर हंगामा देखने को मिला।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान अभी भी नहीं सुधार सका सुरक्षा व्यवस्था, मैदान पर फिर हुआ जमकर हंगामा!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। 28 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। आईसीसी ने 28 सालों तक पाकिस्तान में किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन सुरक्षा कारणों की वजह से नहीं किया था। लेकिन जब इतने वर्षों बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है, तो एक बार फिर उसकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, बीते दिन अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में एक फैन पिच पर पहुंच गया और जमकर हंगामा करने लगा।

इस फैन ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी की कॉलर पकड़ ली। हालांकि, कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़कर मैदान से बाहर किया, लेकिन इस दौरान पूरे स्टेडियम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना के बाद पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला इंग्लैंड की हार और अफगानिस्तान की जीत के बाद का है। मैदान में अफगानिस्तान की जीत का जश्न देखने लायक था। अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। इसी बीच अफगानिस्तान का यह फैन मैदान में पहुंच गया और खिलाड़ियों से मिलने के लिए उत्साहित नजर आया। इसके पीछे-पीछे सुरक्षाकर्मी भागते हुए नजर आए। करीब 5 से 10 सुरक्षाकर्मी इस फैन को पकड़ने के लिए दौड़ते दिखाई दिए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इस फैन को मैदान से बाहर किया।

28 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान

बता दें कि 28 साल बाद पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हालांकि, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, लेकिन उसकी सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ समय पहले ही न्यूजीलैंड के मुकाबले में भी एक फैन मैदान में घुस गया था और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र को गले लगाने की कोशिश की थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान की ओर से मिलिट्री को भी जगह-जगह तैनात किया गया है, लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। न्यूजीलैंड के मैच में जो फैन मैदान में घुसा था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह प्रतिबंधित इस्लामी संगठन का सदस्य था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए ही भारतीय टीम के मुकाबले दुबई में आयोजित किए गए हैं।