MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर T20 सीरीज जीती, सैम अयूब का जमकर चला बल्ला

Written by:Neha Sharma
Published:
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतकर दमदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में पाकिस्तान की जीत की सबसे बड़ी वजह रही सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की शानदार फॉर्म।
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर T20 सीरीज जीती, सैम अयूब का जमकर चला बल्ला

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतकर दमदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में पाकिस्तान की जीत की सबसे बड़ी वजह रही सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की शानदार फॉर्म। जहां सैम अयूब ने चोट से वापसी के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी की, वहीं नवाज ने गेंद से कमाल दिखाया। अयूब सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जबकि नवाज ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।

पाकिस्तान ने जीती सीरीज

तीसरे और निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाए। खास बात यह रही कि पाकिस्तान के सभी विकेट डेथ ओवर्स में गिरे। ओपनिंग जोड़ी सैम अयूब और साहिबजादा फरहान ने पहले विकेट के लिए 138 रन की बड़ी साझेदारी की। फरहान ने 53 गेंदों पर 74 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। वहीं, अयूब ने 49 गेंदों में 66 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 4 चौके लगाए।

पाकिस्तान की पारी में कुल 11 छक्के और 7 चौके लगे और उन्होंने 28 प्रतिशत गेंदें डॉट खेलीं। पावरप्ले में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 47 रन जोड़े और मिडिल ओवर्स में 89 रन बनाए। डेथ ओवर्स में टीम ने 4 विकेट खोकर 59 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। उसकी ओर से अथांजे और रदरफोर्ड ने अच्छी पारियां जरूर खेलीं, लेकिन बाकी बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी भारी पड़ी।

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान से 10 प्रतिशत ज्यादा, यानी कुल 38 प्रतिशत डॉट गेंदें खेलीं। इसके अलावा वेस्टइंडीज की ओर से केवल 5 छक्के लगे, जबकि पाकिस्तान ने 11 छक्के जड़े। इस तरह पाकिस्तान को तीसरे T20 में 13 रन से जीत मिली और साहिबजादा फरहान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पूरी सीरीज में सैम अयूब ने 130 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 7 विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।