चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की टीम के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। इस समय पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में हारिस रऊफ को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वह अब ट्राई सीरीज के बाकी मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे। इसके अलावा, उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी संशय बना हुआ है।
पाकिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में हारिस रऊफ का नाम शामिल है, लेकिन अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है, जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो टीम अगला मैच जीतेगी, वह न्यूजीलैंड के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी।
![पाकिस्तान की टीम को लग सकता है बड़ा झटका! चोटिल होने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं हारिस रऊफ](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking00058692.jpg)
हारिस रऊफ का रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हारिस रऊफ ने 6.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 23 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लिया। हालांकि, इस मैच के दौरान उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से जारी प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई कि हारिस रऊफ के रिप्लेसमेंट के तौर पर आतिफ जावेद को टीम में शामिल किया गया है। PCB द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया “बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आतिफ जावेद को वनडे ट्राई सीरीज में हारिस रऊफ के रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को हुए मैच के दौरान उनकी छाती की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके चलते उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।”
केवल वनडे ट्राई सीरीज से बाहर हुए
दरअसल, हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह स्पष्ट किया है कि हारिस रऊफ केवल वनडे ट्राई सीरीज से बाहर हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि हारिस रऊफ ने अब तक पाकिस्तान के लिए 46 वनडे मैच खेले हैं। इन 46 मैचों की 46 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 25.73 की औसत से 83 विकेट लिए हैं। हारिस रऊफ ने 2020 में पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू किया था।