पाकिस्तानी क्रिकेटरों की हुई बड़ी बेइज्जती! इंग्लैंड के इस टूर्नामेंट में एक भी खिलाड़ी को नहीं मिला खरीदार

इंग्लैंड के मशहूर 'द हंड्रेड' क्रिकेट टूर्नामेंट के ऑक्शन में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया। पाकिस्तान के 50 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए ड्राफ्ट में रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से एक भी खिलाड़ी को खरीदार नहीं मिला। इसमें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ी भी शामिल थे।

Rishabh Namdev
Published on -

पाकिस्तानी क्रिकेटरों को एक बड़ी बेइज्जती झेलनी पड़ी है। दरअसल, इंग्लैंड के टी20 टूर्नामेंट में सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। पाकिस्तान के 50 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए ड्राफ्ट में नाम दर्ज कराया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। नसीम शाह, शादाब खान और सईम अयूब जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल था, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

इंग्लैंड के ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में 100 गेंदों का मैच खेला जाता है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन टूर्नामेंट की किसी भी टीम ने पाकिस्तान के 50 खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई। इसके चलते पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी भी अनसोल्ड रह गए।

इन खिलाड़ियों की इतनी थी कीमत

पाकिस्तान के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में शामिल नसीम शाह और शादाब खान टॉप कैटेगरी के खिलाड़ी थे। उनकी शुरुआती कीमत 1.35 करोड़ रुपये रखी गई थी। इसके अलावा, सईम अयूब की कीमत 88 लाख 27 हजार 701 रुपये थी। इसके बावजूद किसी भी टीम ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। गौरतलब है कि ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल होती हैं। इन आठ टीमों में से किसी ने भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खरीदने की इच्छा जाहिर नहीं की। इस टूर्नामेंट की चार टीमों में आईपीएल फ्रेंचाइजी की भी हिस्सेदारी है। इनमें मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी शामिल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड’ लीग की चार टीमों में हिस्सेदारी ले रखी है।

क्या रही नहीं खरीदने की वजह?

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसी कारण उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट में खरीदार नहीं मिले। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसके अलावा, एक कारण आईपीएल फ्रेंचाइजी की हिस्सेदारी को भी माना जा रहा है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो टॉप 15 विकेट-टेकर्स में एक भी पाकिस्तानी गेंदबाज शामिल नहीं था। ना ही टॉप 15 बल्लेबाजों में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का नाम था। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाड़ी पहले ही आईपीएल से बैन हैं। आईपीएल 2008 में पाकिस्तान के खिलाड़ी खेले थे, जिनमें शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी समेत कई खिलाड़ी शामिल थे। लेकिन 2009 के बाद आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News