Sun, Dec 28, 2025

बाबर आजम की बेहद धीमी गति की पारी से नाराज हुए पाकिस्तानी फैंस, रविचंद्रन अश्विन ने बताया कछुए और खरगोश का शानदार उदाहरण

Written by:Rishabh Namdev
Published:
बाबर आजम की बेहद धीमी गति की पारी को लेकर अब पाकिस्तान फैंस बुरी तरह नाराज हो रहे हैं। दरअसल, बाबर आजम की धीमी गति की पारी के चलते पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला हार गई। वहीं, इस पर सोशल मीडिया पर रविचंद्रन अश्विन की एक पोस्ट बेहद वायरल हो रही है। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने बाबर आजम और सलमान अली आगा की पार्टनरशिप को खरगोश और कछुए की रेस का उदाहरण बताया।
बाबर आजम की बेहद धीमी गति की पारी से नाराज हुए पाकिस्तानी फैंस, रविचंद्रन अश्विन ने बताया कछुए और खरगोश का शानदार उदाहरण

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया, लेकिन इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम को आलोचना का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी फैंस बाबर आजम पर बुरी तरह नाराज हो रहे हैं। दरअसल, फैंस का कहना है कि बाबर आजम ने अपनी पारी धीमी गति से खेली, जिसके चलते पाकिस्तान मैच हार गया।

अब इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बाबर आजम और सलमान अली आगा की पार्टनरशिप को लेकर बड़ी बात कही। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन के अनुसार, बाबर आजम और सलमान अली आगा की पार्टनरशिप कछुआ और खरगोश की कहानी की तरह है।

जानिए रविचंद्रन अश्विन ने क्या कहा?

दरअसल, बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाया, लेकिन यह अर्धशतक बेहद धीमी गति से आया। बाबर आजम ने 90 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली, जबकि पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था। वहीं, दूसरी ओर सलमान अली आगा ने शानदार तरीके से आतिशी पारी खेली। इसे लेकर रविचंद्रन अश्विन ने दोनों खिलाड़ियों की इस पार्टनरशिप को खरगोश और कछुए की कहानी बता दिया। रविचंद्रन अश्विन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा कि बाबर आजम और सलमान अली आगा के बीच 50 रनों की साझेदारी कछुआ और खरगोश की कहानी का एक शानदार उदाहरण है। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बाबर आजम ने 90 गेंदों में 64 रन बनाए

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में पहले न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 320 रनों का स्कोर बनाया था और पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य दिया गया। न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 104 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि ओपनर विल यंग ने भी 113 गेंदों में 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में मात्र 260 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 90 गेंदों में 64 रन बनाए, जबकि सलमान अली आगा ने 28 गेंदों में 42 रनों की आतिशी पारी खेली।