पाकिस्तानी गेंदबाज की इस गेंद ने क्यों दिलाई शेन वार्न की याद?, देखे वीडियो

खेल, डेस्क रिपोर्ट। ये खेल बहुत ही अनिश्चिताओं से भरा हुआ है, यहां कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। कभी-कभी आपकी पूरी मेहनत पर एक खराब शॉट पानी फेर देता है तो कभी मात्र एक गेंद आपको सदियों तक इस खेल के इतिहास में अमर कर देती है और कुछ ऐसा ही पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज यासिर शाह के साथ हुआ है, जहां उनकी एक करिश्माई गेंद की तुलना क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न की मशहूर ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ से की जा रही है।

दरअसल, 1993 की एशेज सीरीज के दौरान वार्न की एक गेंद ने टप्पा लेने के बाद लगभग 90 डिग्री टर्न लेते हुए इंग्लिश बल्लेबाज माइक गेटिंग के स्टंप उखाड़ दिए थे। इतिहास में आज तक, ना इससे पहले और नए इसके बाद अभी तक किसी गेंद ने इतना टर्न लिया है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj