Sat, Dec 27, 2025

Paris Olympics 2024: देश को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने दिलाया दूसरा मेडल, पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए चौथा दिन ऐतिहासिक रहा, जब मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। दरअसल मनु भाकर ने अपनी शानदार प्रदर्शन से लगाकर दूसरी बार ओलंपिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
Paris Olympics 2024: देश को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने दिलाया दूसरा मेडल, पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल आज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत की झोली में एक और मैडल डाला है। जानकारी के अनुसार मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इस महत्वपूर्ण जीत ने न केवल खेल प्रेमियों को उत्साहित किया बल्कि पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ा दी है।

मनु भाकर ने रचा इतिहास

दरअसल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह मनु का पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल है, इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल इवेंट में भी ब्रॉन्ज अपने नाम किया था। बता दें कि आजादी के बाद मनु पहली भारतीय एथलीट हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। यह उनके निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण का प्रमाण है।

सरबजोत सिंह का उम्दा प्रदर्शन

वहीं सरबजोत सिंह ने भी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मनु के साथ मिलकर अपनी टीम को मेडल दिलाने में अहम योगदान दिया। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए भारत को दूसरा मेडल दिलाया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को इस महत्वपूर्ण जीत पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित करते रहेंगे! बधाई हो मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए। इन दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है।”