PBKS vs RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज पंजाब किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चूनौती होने वाली है। आईपीएल के 58वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होने वाले है। दरअसल यह मुकाबला धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि दोनों ही टीमों को इस मुकाबले में जीतना जरूरी है। आज जो टीम हारती है उसकी क्वालीफाई करने की उम्मीद खत्म हो जाएगी।
दरअसल इस सीजन में बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही टीमें कमजोर स्तिथि में दिखाई दे रही है। लेकिन पिछले कुछ मुकाबले में बेंगलुरु का परफॉरमेंस काफी अच्छा रहा हैं। वहीं अपना पिछले मैच भी बेंगलुरु ने जीता था। जबकि दूसरी और पंजाब को भी हर मैच में जीतना बहुत जरूरी हैं। वहीं प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बेंगलुरु को भी हर मैच जीतना होगा।
वहीं गुरुवार को होने वाले इस मुकाबले, यानी 09 मई को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में पंजाब और बेंगलुरु की टीमें एक बार फिर से जीत कर प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी। वहीं इस मैच से पहले हम इस खबर में आपको आज के मैच की पिच के बारे में जानकारी देने वाले है। दरअसल आज का यह मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिए जानते है आज की पिच कैसा खेलने वाली है।
जानें आज के मैच की पिच रिपोर्ट:
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पंजाब की टीम का दूसरा होम ग्राउंड है। जिसके चलते पंजाब के लिए यह फायदेमंद हो सकता हैं। वहीं इस ग्राउंड की बात करें तो इस सीजन इस मैदान पर यह दूसरा मैच खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार अब तक यहां कुल 12 IPL मैच खेले गए हैं। जिसमें से 7 में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है वहीं 5 में चेज करने वाली टीम को,जबकि मैदान के हाई स्कोर की बात की जाए तो इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 232/2 है, जो पंजाब ने 2011 में बेंगलुरु के ही खिलाफ ही बनाया था।
जानें आज के मैच के लिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11:
पंजाब किंग्स की टीम: सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाख और यश दयाल, रजत पाटीदार।