MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान, जानें खिलाड़ियों के नाम

Published:
AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान, जानें खिलाड़ियों के नाम

AUS vs NZ 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया इस समय न्यूजीलैंड की धरती पर कीवी टीम के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जहां कंगारुओं ने पहला मैच जीत कर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं दूसरा मुकाबला 8 मार्च से हागले ओवल के स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं विस्तार से…

नहीं हुआ कोई बदलाव

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंगारूओं की तरफ से कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की तिकड़ी लगातार सात टेस्ट मैचों को खेल रही है।

इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका

वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही तेज गेंदबाज स्कॉट कुग्जेलिन के चोटिल होने की के कारण उनकी जगह बेन सीयर्स को टीम में शामिल करने का ऐलान कर दिया था। हालांकि अभी टीम की तरफ प्लेइंग- 11 का ऐलान नहीं किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

कैमरून ग्रीन ने जड़ा था शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कैमरून ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। इस दौरान उन्होंने 275 गेंदों में 5 छक्के और 23 चौके की मदद से 174 रनों की परी खेली थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 172 ने रनों से जीत हासिल की थी।