आईपीएल 2025 में क्वालिफाई करने के लिए एक टीम को कितने अंकों की ज़रूरत है, यही चर्चा अब सभी फ्रेंड्स के बीच हो रही है। फिलहाल टॉपर में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें शामिल हैं। गुजरात इस समय पहले स्थान पर है। दरअसल, टीमों ने लगभग कम से कम चार मुकाबले खेल लिए हैं। ऐसे में अब प्लेऑफ़ का सफर धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है।
चलिए इस खबर में जानते हैं कि आखिर एक टीम को क्वालिफाई करने के लिए और टॉप 4 में जगह बनाने के लिए कितने अंकों की ज़रूरत पड़ेगी, उसे कम से कम कितने मैच जीतने होंगे और कौन-सी टीमें ऐसी हैं जो जल्द ही आईपीएल 2025 से बाहर हो सकती हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि इन टीमों को कुल कितने मैच जीतने होंगे ताकि वे क्वालिफाई कर सकें।

टॉप 4 में पहुंचने के लिए कितने अंक जरूरी?
बता दें कि एक टीम को टॉप 4 में पहुंचने के लिए कम से कम 8 मैच जीतने होंगे। 8 मैच जीतने पर टीम के 16 अंक हो जाएंगे, यानी 16 अंकों पर टीम क्वालिफाई कर सकती है। हालांकि कई बार 3 टीमें 16 अंकों पर होती हैं और चौथी टीम के लिए अंक बराबर हो जाते हैं, जिसके चलते नेट रन रेट मायने रखता है। कई बार 14 अंकों पर भी टीमें क्वालिफाई करती हैं। यानी यह माना जा सकता है कि अगर कोई टीम 16 अंक नहीं जुटा पाती, तो उसे कम से कम 14 अंक यानी 7 मुकाबले जीतना जरूरी है।
फिलहाल गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स चार-चार मुकाबले जीत चुकी हैं, जबकि कोलकाता और बेंगलुरु तीन-तीन मुकाबले जीत चुकी हैं। यानी गुजरात और दिल्ली को अब चार मुकाबले और जीतने हैं, वहीं बेंगलुरु और कोलकाता को कुल पांच मुकाबले और जीतने हैं।
इन टीमों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा
वहीं अगर नीचे से नजर डाली जाए तो हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई और राजस्थान की टीमें पॉइंट्स टेबल में निचले स्थान पर मौजूद हैं। दरअसल, हैदराबाद की टीम ने पांच मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है। अगर हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आने वाले 3 मुकाबले और हार जाती हैं, तो इन पर बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अगर तीन मुकाबले और हार जाती है, तो टीम आईपीएल से बाहर हो सकती है। हालांकि राजस्थान और लखनऊ की टीमों के पास फिलहाल मौके हैं, जबकि पंजाब की टीम अभी क्वालिफायर की रेस में टॉप टीमों में शुमार है।