पीएम मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को किया फोन, बात करते हुए रो पड़ीं खिलाड़ी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों के साथ फोन पर बात की। ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने से चूकी महिला हॉकी टीम को पीएम मोदी ने खुद फोन किया और उनका हौंसला बढ़ाया। इस दौरान हॉकी खिलाड़ियों की आंखे नम हो गई, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि. हालांकि पीएम मोदी ने  कहा कि पूरा देश उनपर गर्व कर रहा है और निराश होने की बिलकुल जरूरत नहीं है।

धैर्य रखें ,ऐसे लोग महामूर्ख है, हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया की परिवार को सलाह

पीएम मोदी ने कहा कई कई दशकों के बाद आप लोगों की मेहनत से हॉकी की पहचान एक बार फिर पुनर्जीवित हो रही है..ये बात उन्होने भावुक हुई टीम की खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कही। पीएम मोदी ने कहा कि आपका पसीना पदक नहीं ला सका, लेकिन वो देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है। पीएम मोदी ने टीम के सभी सदस्यों को और कोच को बधाई देते हुए कहा कि उनपर पूरे देश को नाज है। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने नवनीत की चोट का जिक्र करते हुए उनका हालचाल भी जाना। इसी के साथ उन्होंने वंदना कटारिया और सलीमा के खेल की भी सराहना किया। बातचीत के अंत में उन्होने कोच से बात करते हुए उन्हें भी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए कहा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News