नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को यूपी योद्धा के साथ पुनेरी पलटन प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के सेमाइफाइनल से पहले एलिमिनेटर मैच शुरू होगी। पुणे ने आखिरी दिन की जीत के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं प्लेऑफ जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ खेलेगा । यूपी योद्धा की टीम को तीसरा स्थान मिला। दूसरे एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स की टीमें शामिल होंगी जो लीग में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।
बेंगलुरु बुल्स ने सीजन की शुरुआत रेड-हॉट फॉर्म में की, लेकिन दूसरे हाफ में खराब प्रदर्शन करती नजर आयी। गुजरात का अच्छा प्रदर्शन किया । गिरीश एर्नाक, परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार ने हाल के मैचों में प्रभावित किया है और एक बार फिर डिफेंस को मार्शल करने की इच्छा रखते हैं।
यह भी पढ़े … MP vs Gujarat Ranji Trophy – गुजरात ने खोई बढ़त
प्रो कबड्डी लीग के विनर का फैसला 25 फरवरी को किया जाएगा। फिलहाल प्रो कबड्डी लीग अपने आखिरी पड़ाव में है । इसी के साथ प्लेऑफ की सभी टीमों का चुनाव हो चुका है। पटना पाइरेट्स, गुजरात जीयान्ट्स, बेंगलुरु बुल्स, और पुणेरी पलटन आखिरी चरण तक पहुंच चुकी है, तो वही है 21 फरवरी को एलिमिनेटर चरण आयोजित किया जाएगा। जिसमें यूपी योद्धा का सामना पुणेरी पलटन से होगा और बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जाएं आमने-सामने दिखेंगी।
अंक तालिका में पटना पाइरेट्स पहले स्थान पर रहा और अब वह दूसरे स्थान पर रहने वाली दबंग दिल्ली है । सेमीफाइनल -1 पटना pirates खेलेगा तो, वही दबंग दिल्ली सेमीफाइनल टू की दावेदारी पेश करता नजर आएगा । 23 फरवरी को यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच एलिमिनेटर राउंड होगा । सीजन के फाइनल में सेमीफाइनल में जीतने वाली दोनों टीम 25 फरवरी को एक दूसरे से मुकाबला करेंगी।