MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान T20 विश्व कप के मैच का प्रोमो वीडियो हुआ जारी, देखें यहां

Published:
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 9 जून 2024 को न्यूयार्क शहर में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान T20 विश्व कप के मैच का प्रोमो वीडियो हुआ जारी, देखें यहां

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप का आगाज जून के शुरूआत में होने वाला है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले T20 मुकाबले को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जोकि सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं कि इस प्रोमो वीडियो में क्या है…

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान T20 मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 9 जून 2024 को न्यूयार्क शहर में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी प्रोमो वीडियो की शुरूआत महेंद्र सिंह धोनी से होती है। वहीं वीडियो में जोगिंदर शर्मा, विराट कोहली के साथ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को देखा जा सकता है। आपको बता दें इस वीडियों में पुराने खिलाड़ियों को लेकर नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

दोनों टीमों के खिताब जीतने के क्लिप को दिखाया गया

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी प्रोमो वीडियो में भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों के T20 वर्ल्ड कप को जीतने के क्लिप को दिखाया गया है। आपको बता दें भारत ने जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में पाकिस्तान को 2007 वर्ल्ड कप में हराया था। वहीं 2009 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने फाइनल में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में श्रीलंका को हराया था।

पाकिस्तान से T20 वर्ल्ड कप में एक बार हारा भारत

गौरतलब है कि भारत को अभी तक T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान से सिर्फ एक बार शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस दौरान पाकिस्तानी टीम ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 10 विकेट से भारत को हराया था। वहीं भारतीय टीम ने 2022 में मेलबर्न में 160 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाकिस्तान टीम को हरा दिया था।