आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा से ही क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंटों में से एक रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में इसका नाम आता है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर हमेशा से चर्चाएं रही हैं। कहा जाता है कि जितने फैंस धोनी की प्रैक्टिस देखने के लिए चेपॉक स्टेडियम में पहुंचते हैं, उससे भी कम दर्शक पाकिस्तान सुपर लीग के मैच देखने मैदान में पहुंचते हैं। लेकिन अब इसी बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि जल्द ही सभी दर्शक आईपीएल को छोड़कर पाकिस्तान सुपर लीग देखना शुरू कर देंगे।
दरअसल, पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली का मानना है कि अगर पीएसएल में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने लगते हैं, तो लोग आईपीएल देखना छोड़ देंगे। हालांकि अब उनके बयान को लेकर कई तरह की चर्चाएं देखने को मिल रही हैं।

जानिए क्या बोले हसन अली?
हसन अली का कहना है कि अगर खिलाड़ी पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन करना शुरू कर दें, तो लोग पीएसएल में आईपीएल से ज्यादा दिलचस्पी लेंगे। उन्होंने दावा किया है कि इस बार वे पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करके फैंस को खुश कर देंगे। बता दें कि हसन अली अब तक पाकिस्तान सुपर लीग में तीन फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने पीएसएल में कुल 82 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 108 विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले आईपीएल और पीएसएल की तारीखों को लेकर भी विवाद देखने को मिला था। दरअसल, इस समय भारत में आईपीएल चल रहा है, तो वहीं 11 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग का भी आगाज़ हो रहा है। पीएसएल के मुकाबले 18 मई तक खेले जाएंगे।
PSL की जगह आईपीएल को क्यों चुनते हैं खिलाड़ी?
गौरतलब है कि इस समय पूरी दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं। ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग में बड़े खिलाड़ियों की कमी है। यह भी एक कारण है कि लोग पीएसएल की तरफ ज्यादा आकर्षित नहीं होते। आईपीएल में 74 मुकाबले खेले जाते हैं, जबकि पीएसएल में मात्र 34 मुकाबले होते हैं। आईपीएल का यह 18वां सीजन है, जबकि पीएसएल का अभी सिर्फ 10वां सीजन चल रहा है। आईपीएल में जहां 10 टीमें भाग लेती हैं, वहीं पीएसएल में मात्र 6 टीमें देखने को मिलती हैं, जिनमें इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पेशावर जाल्मी, कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान जैसी टीमें शामिल हैं।
इन सभी टीमों के मुकाबले मात्र चार शहरों कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी के ग्राउंड पर ही खेले जाते हैं।
आईपीएल में खिलाड़ियों को बड़ी रकम दी जाती है, जिसके चलते ज्यादातर खिलाड़ी भी आईपीएल को ही चुनते हैं। हालांकि अब हसन अली का यह बयान लोगों के सिर के ऊपर से जा रहा है।