आज से पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग एक बार फिर शुरू हो रहे हैं। दोनों को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया था। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते यह फैसला लिया गया था। आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे, वहीं आज ही पीएसएल भी शुरू हो रहा है, लेकिन पीएसएल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तीन बड़े खिलाड़ियों ने पीएसएल छोड़कर आईपीएल खेलने का निर्णय लिया है।
पहले मिचेल ओवेन ने यह निर्णय लिया था, वहीं उनके बाद अब श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस भी आईपीएल खेलने वाले हैं। ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग को बड़ा नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि पहले ही कई खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं और पाकिस्तान पीएसएल खेलने के लिए लौटने से इनकार कर चुके हैं।

काइल जैमिसन ने छोड़ा PSL
दरअसल, पीएसएल के लिए सबसे बड़ा झटका काइल जैमिसन का है। न्यूज़ीलैंड का यह घातक ऑलराउंडर अब पीएसएल की जगह आईपीएल में दिखाई देगा। जैमिसन पंजाब किंग्स में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह लेंगे। दरअसल, लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो जाने के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में पंजाब ने इस धाकड़ ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है। हालांकि इस समय जैमिसन पीएसएल में खेल रहे थे, लेकिन आईपीएल का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने पीएसएल को ठुकराकर आईपीएल का रुख कर लिया। पंजाब की टीम ने काइल जैमिसन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि पीएसएल में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन अब आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले में पंजाब की ओर से वह मैदान में उतर सकते हैं।
कुशल मेंडिस ने भी थामा आईपीएल का दामन
वहीं, दूसरा बड़ा झटका श्रीलंका के खिलाड़ी कुशल मेंडिस के रूप में लगा है। कुशल मेंडिस ने भी अब पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग का दामन थाम लिया है। श्रीलंका के इस स्टार बल्लेबाज़ ने कुवैत ग्लेडिएटर्स की तरफ से नहीं खेलने का निर्णय लिया है। अब वह गुजरात टाइटंस की टीम से खेलेंगे। बता दें कि पीएसएल में अब तक खेले गए मुकाबलों में कुशल मेंडिस ने आठ मुकाबलों की पांच पारियों में 168 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए थे। हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा, लेकिन अब आईपीएल में वह फिर धमाल मचा सकते हैं।