IPL 2024 PBKS VS DC: टाटा इंडिया प्रीमियर लीग (IPL 2024) का दूसरा मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली में खेला गया। जहां पंजाब किंग्स की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया है। आपको बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रनों की पारी खेली। वहीं 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
सैम करन बने जीत के हीरो
पंजाब किंग्स की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सैम करन ने अर्धशतकीयप पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 47 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौके की मदद से 63 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ लियाम लिविंगस्टोन 21 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौके की मदद से 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लिविंगस्टोन ने दिल्ली कैपिटल्स को छक्का लगाकर मैच हराया।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात करें तो खलील अहमद और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि इशांत शर्मा को 1 विकेट मिला।
जीत नहीं दिला पाई अभिषेक पोरेल की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स तरफ से सबसे ज्यादा रन शाई होप ने बनाए। उन्होंने 25 गेंदों में 2 छक्कों और 2 चौके की मदद से 33 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ अभिषेक पोरेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20वें ओवर के लिए 25 रन बटोरे। दरअसल, 19वें ओवर में दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 149 रन था। जिसके बाद अभिषेक ने आखिरी ओवर में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर वह रन आउट हो गए। उन्होंने 10 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रनों की पारी खेली।
वहीं बात करें पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की तो अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किए। जबकि हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा और राहुल चहर को 1-1 विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग- 11
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह खिलाड़ी शामिल रहे।
इंपैक्ट सबस्टीट्यूट- प्रभसिमरन सिंह, राइली रुसो, हरप्रीत सिंह, तन्य त्यागराजन, विदवत कविरप्पा।
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, रिकी भुई, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, सुमित कुमार, खलील अहमद, कुलदीप यादव और इशांत शर्मा खिलाड़ी शामिल रहे।
इंपैक्ट सबस्टीट्यूट- मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल।