इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की तैयारी जोर शोर से चल रही है। सभी टीमें आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तैयारी कर रही है। इस बार सभी की निगाहें पंजाब किंग्स पर टिकी हुई है। दरअसल टीम ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में बड़ा उलटफेर किया और महज 2 खिलाडियों को ही आगामी आईपीएल एक लिए रिटेन किया। इसमें शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह शामिल है। टीम ने दोनों युवाओं पर भरोसा जताया और आईपीएल के लिए रिटेन किया। वहीं अब सवाल यह है कि टीम किसे अपना कप्तान बनाएगी।
दरअसल टीम अपने सभी बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। दोनों युवा खिलाडियों पर टीम की जिम्मेदारी नजर आ रही है। अब ऐसे में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि टीम के पास कप्तान का कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा है तो टीम किसे अपना कप्तान बनाएगी?
क्या मेगा ऑक्शन में कप्तान ढूंढेगी पंजाब किंग्स?
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब की टीम मेगा ऑक्शन में एक कप्तान का चयन कर सकती है। टीम मेगा ऑक्शन में बड़े भारतीय चेहरे को खरीदने की कोशिश करेगी और टीम का कप्तान उसे बनाया जाएगा। दरअसल पंजाब किंग्स के पास 110.5 करोड़ रुपये का पर्स बाकी है। ऐसे में पंजाब बड़ी रकम एक कप्तान के चेहरे के लिए खर्च कर सकती है। वहीं इस बार के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ईशान किशन जैसे बड़े चेहरे हैं जो कप्तानी की बागडोर भी संभाल सकते हैं। ऐसे में टीम इस उम्मीद से मेगा ऑक्शन में जाएगी कि उसे टीम के लिए कोई कप्तान मिल जाए।
क्या शशांक और प्रभसिमरन में से कोई होगा टीम का कप्तान?
दरअसल पिछले सीजन शशांक सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसी के कारण टीम ने उन्हें आने वाले सीजन के लिए रिटेन कर लिया है। हालांकि कप्तानी को लेकर अभी तक टीम ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि शशांक सिंह डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में पांच साल से कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में टीम उनकी तरफ जा सकती है। हालांकि प्रभसिमरन की बात की जाए तो उनके पास कप्तानी में इतना अनुभव नजर नहीं आ रहा है। लेकिन टीम ने उनके शानदार प्रदर्शन के चलते रिटेन किया ऐसे में टीम उनको भी कप्तानी थमा सकती है।