आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन फिर भी अब टीम के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है जो बेहद ही शर्मनाक है। दरअसल शनिवार, 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 200+ रन बनाने के बावजूद पंजाब को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ यह सातवीं बार हुआ जब पंजाब किंग्स 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाकर भी मैच नहीं जीत पाई। इससे पहले ये रिकॉर्ड RCB के पास था, जिसने 6 बार ऐसा किया था।
दरअसल आईपीएल में किसी भी टीम के लिए 200 से ज्यादा रन बनाना जीत की गारंटी माना जाता है, लेकिन पंजाब किंग्स के लिए ये बार-बार सिरदर्द साबित हो रहा है। अब तक पंजाब 7 बार 200+ स्कोर बनाकर हार चुकी है, जिससे वो इस लिस्ट में टॉप पर आ गई है।

एक मात्र मुंबई ऐसी टीम जो 200 बनाकर कभी नहीं हारी
हालांकि इस लिस्ट में RCB अब दूसरे नंबर पर है, जिसने 6 बार ऐसा किया है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर है, जो 5 बार 200 रन बनाने के बाद हार चुकी है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स 4-4 बार इस लिस्ट में शामिल हैं। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीम एक भी बार ऐसा नहीं किया है। जब भी उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने मुकाबला जीता है। इससे साफ होता है कि पंजाब की हार में उनकी गेंदबाजी सबसे कमजोर कड़ी बनती जा रही है।
200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में भी टॉप 3 में पंजाब
हालांकि पंजाब किंग्स डिफेंस में कमजोर साबित हो रही हो, लेकिन रन बनाने में टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पंजाब अब तक 31 बार 200+ का स्कोर बना चुकी है, जो इस टूर्नामेंट में तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। सबसे ज्यादा 34 बार 200 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के पास है, जबकि RCB 33 बार ऐसा कर चुकी है। इसके बाद पंजाब का नंबर आता है। वहीं इसके बाद मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ने 29 बार, राजस्थान रॉयल्स ने 26 बार, सनराइजर्स हैदराबाद ने 25, दिल्ली कैपिटल्स ने 18, गुजरात टाइटन्स ने 15 और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।