Wed, Dec 31, 2025

सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, प्रणय-नेहवाल को मिली हार

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, प्रणय-नेहवाल को मिली हार

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन के चलते सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने सुपर 500 सीरीज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी हान युवेय को 17-21, 21-11, 21-19 से हराया। अब टॉप-4 मुकाबले में पीवी सिंधु का सामना जापान की सीना कवाकामी से होगा। उनके अलावा साइना नेहवाल और एचएस प्रणय को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

पहले गेम के बाद बनाई बढ़त

पीवी सिंधु ने टॉप-8 मुकाबले में चीन की खिलाड़ी हान युवेय के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले युवेय सिंधु पर दबाव बनाती हुई दिखी। उन्होंने सिंधु को 17-21 से हराया। इसके बाद सिंधु ने धमाकेदार वापसी करते हुए पूरा खेल बदल दिया। उन्होंने दूसरे गेम में शुरू से ही बढ़त बनाकर रखी और हान युवेय को जमने का मौका ही नहीं दिया। सिंधु ने दूसरा गेम 21-11 के बड़े अंतर से जीता। तीसरे और निर्णायक गेम को सिंधु ने 21-19 से जीता।

ये भी पढ़े … मस्क के पिता का बड़ा खुलासा, दुनिया के सबसे अमीर शख्स है तीन साल के बच्चे के भाई

इससे पहले सिंधु मलेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल राउंड से बाहर हो गई थीं। उन्हें दोनों बार ताइवान की ताई जू यिंग ने हराया था।

नेहवाल और प्रणय को करना पड़ा हार का सामना

जापान की आया अहोरी ने साइना नेहवाल को 21-13, 15-21, 22-20 से हराया। साइना नेहवाल निर्णायक मैच में आखिरी 2 प्वाइंट गंवाकर बाहर हुई, जबकि, एचएस प्रणय को जापान के कोदाई नाराओका से 12-21, 21-14, 21-18 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।