Mon, Dec 29, 2025

SRH VS RCB: रजत पाटीदार ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, एबी डिवीलियर्स को पीछे छोड़ बनाया रिकॉर्ड

Published:
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रजत पाटीदार ने तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में अर्धशतक बना लिया। वहीं इस पारी के बदौलत पाटीदार ने RCB टीम के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रुप से दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं।
SRH VS RCB: रजत पाटीदार ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, एबी डिवीलियर्स को पीछे छोड़ बनाया रिकॉर्ड

IPL 2024 SRH VS RCB: IPL 2024 का 41वां मैच SRH और RCB के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से…

रजत पाटीदार ने बनाया रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रजत पाटीदार ने तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में अर्धशतक बना लिया। वहीं इस पारी के बदौलत पाटीदार ने RCB टीम के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रुप से दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। उनके साथ रॉबिन उथप्पा ने भी 19 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली। आपको बता दें रजत पाटीदार ने 20 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 50 रन बनाए। वहीं RCB की टीम में यह कारनामा 11 सालों बाद देखने को मिला है, जब किसी बल्लेबाज ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया हो।

RCB के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • क्रिस गेल- 17 गेंद- 2013
  • रॉबिन उथप्पा- 19 गेंद- 2010
  • रजत पाटीदार- 19 गेंद- 2024
  • एबी डिवीलियर्स- 21 गेंद- 2012

लगाई चौकों-छक्कों की बरसात

रजत पाटीदार ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान पाटीदार ने लंबे-लंबे कुल 5 छक्के और 2 चौके जड़े। वहीं 11वें ओवर में आउट होने के पहले उन्होंने मयंक मारकंडे के ओवर में तूफानी पारी खेलते हुए लगातार 4 छक्के जड़े।