रजत पाटीदार ने कहा – ‘हमारी टीम बेहद शानदार, हम अपनी बल्लेबाजी यूनिट को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने हार के कारण बताए हैं। उन्होंने इस हार का दोषी बल्लेबाजों को ठहराया है। जानिए, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने हार के बाद क्या कहा।

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में आरसीबी की यह पहली हार थी। अब तक खेले गए तीन मैचों में बेंगलुरु ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक में उसे हार मिली है। इस हार के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने बयान देते हुए इसकी वजह बताई। उन्होंने पावरप्ले में टीम द्वारा गंवाए गए तीन अहम विकेटों को हार की असली वजह बताया। बता दें कि गुजरात टाइटंस को आरसीबी ने मात्र 170 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने पावरप्ले में ही अपने तीन बड़े बल्लेबाजों को खो दिया। पहले विराट कोहली का विकेट गिरा, फिर फिल साल्ट आउट हुए, और तीसरा विकेट देवदत्त पडिक्कल के रूप में गिरा।

MP

शुरुआती विकेटों ने मैच का रुख पलट दिया: Rajat Patidar

सभी को रजत पाटीदार से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके। इसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मुकाबला हार गई। मैच के बाद रजत पाटीदार ने कहा कि शुरुआती विकेटों ने मैच का रुख पलट दिया। पावरप्ले में तीन विकेट गिरना हमारे लिए सबसे बड़ा नुकसान रहा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, वह देखने लायक था। यह इतना आसान नहीं था, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छी मेहनत की। इस मैदान पर 19 ओवर तक मुकाबला ले जाना हमारे हित में था। तीन विकेट गिरने के बाद जिस तरह से जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड ने बल्लेबाजी की, वह हमारे लिए इस मैच में सकारात्मक पहलू था।

हम अपनी बल्लेबाजी यूनिट को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त : रजत पाटीदार (Rajat Patidar)

इस दौरान कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि “हम अपनी बल्लेबाजी यूनिट को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। जिस इरादे के साथ हमारी टीम खेल रही है, वह बेहद सकारात्मक संकेत है।” रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन के लिए नया कप्तान चुना है। अब तक आईपीएल में आरसीबी एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में रजत पाटीदार चाहेंगे कि वह टीम को पहली बार चैंपियन बनाएं। इस बार आरसीबी की शुरुआत भी अच्छी रही है और टीम सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस को पहला खिताब जीतने की खुशी दे पाते हैं या नहीं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News