Rajat Patidar Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) की शुरूआत होने वाली है, जिसका आगाज जून के महीने में होने वाला है। इस लीग के सारे मुकाबले मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, ग्वालियर में खेले जाएंगे। वहीं, भारतीय टीम में खेल चुके और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार खिलाड़ी रजत पाटीदार को एमपीएल की एक टीम में कप्तान बनाया गया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
इस टीम का बनाया गया कप्तान
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें शामिल हैं, जिसमें ग्वालियर चीतास, मालवा पैंथर्स, भोपाल लेपर्ड्स, रीवा जगुआर्स और जबलपुर लायंस। वहीं, मालवा पैंथर्स टीम की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई है। रजत पाटीदार ने MPL को लेकर कहा है कि प्रदेश में ऐसे कई खिलाड़ियों को जानता हूं, जोकि अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने का हुनर रखते हैं। ऐसे में MPL के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
इस दिन से होगा MPL का आगाज
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का आगाज जून महीने की 15 तारीख से हो रहा है, जिसका आखिरी मुकाबला 23 जून 2024 को खेला जाएगा, जिसकी जानकारी MPL के कार्यकारी अधिकारी रवि पाटनकर ने इंदौर में प्रेस कान्फ्रेंस कर दी है। लीग के सारे मुकाबले सफेद बॉल से खेले जाएंगे।
टीमों की फ्रेंचाइजी
MPL में कुल 5 टीमें शामिल हैं, जिनकी फ्रेंचाइजी अलग-अलग ग्रुप द्वारा ली गई है। आपको बता दें मालवा पैंथर्स टीम की मोयरा सरिया ग्रुप, जबलपुर लायंस टीम की एपीएल अपोलो ग्रुप, भोपाल लेपर्ड्स टीम की जागरण समूह, रीवा जगुआर्स टीम की जगुआर ग्रुप और ग्वालियर चीतास ग्रुप की फ्रेंचाइजी जेके सीमेंट ग्रुप ने ली है।
मालवा पैंथर्स टीम का स्क्वॉड
रजत पाटीदार (कप्तान), चंचल राठौर, शुभम शर्मा, अक्षत रघुवंशी, कार्तिक परिहार, अमन सिंह सोलंकी, देवांश विश्वकर्मा, रितेश शाक्य, वंदिश जोशी, अनुज लाहौरे, गौतम जोशी और लकी मिश्रा शामिल हैं।