Rashid Khan IPL Career: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 12वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान जहां GT की टीम ने SRH को 7 विकेट से हराकर IPL 2024 में दूसरी बार जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने एक नई उपलब्धि हासिल करने में कामयाबी हासिल कर ली है। आइए जानते हैं विस्तार से…
राशिद खान ने किया कारनामा
अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी राशिद खान ने IPL 2024 के 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम से एक नया कारनामा कर के दिखाया है। इस मुकाबले में राशिद खान ने 4 ओवर में 8.25 की इकोनॉमी से 33 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं जैसे ही राशिद ने विकेट हासिल किया, गुजरात टाइटंस की टीम में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। आपको बता दें उन्होंने गुजरात की टीम से खेलते हुए सबसे ज्यादा 49 विकेट हासिल किया है।
GT से खेलते हुए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
- राशिद खान- 49 विकेट
- मोहम्मद शमी- 48 विकेट
- मोहित शर्मा- 33 विकेट
- नूर अहमद- 16 विकेट
- अल्जारी जोसेफ- 14 विकेट
राशिद का IPL करियर
राशिद खान ने IPL 2017 में अपना डेब्यू मैच खेला था। 2022 के पहले राशिद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे। लेकिन 2022 से गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा है। वहीं उन्होंने अभी तक कुल 112 IPL मैच खेले हैं, जिसमें 142 विकेट हासिल किए हैं। आपको बता दें राशिद का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट हासिल करना है। राशिद ने अब तक कुल 2 बार 4 विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की है।