ट्रेविस हेड एक शानदार खिलाड़ी है, ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए जितने खास ट्रेवल्स हेड हैं, उतने ही खतरनाक भारतीय टीम के लिए। दरअसल भारतीय टीम के सामने ट्रेविस हेड ने कई बार शानदार प्रदर्शन किया हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने एक शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम से खिताब छीन लिया था।
वहीं इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भी ट्रेविस हेड ने एक शानदार शतक जड़कर भारत के वर्ल्डकप उठाने के सपनों को चकनाचूर कर दिया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया था।
रवि शास्त्री ने ट्रेविस हेड का नाम क्या रखा?
ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते आए हैं, वहीं भारतीय टीम के लिए ट्रेविस हेड एक बड़ी मुश्किल बन चुके हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ट्रेविस हेड ने अब तक दो शतक लगा दिए हैं, जबकि एक पारी में उन्होंने 89 रन भी बनाए थे। वहीं इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रवि शास्त्री ने अब ट्रेविस हेड का नया नाम रख दिया है। दरअसल रवि शास्त्री ने ट्रेविस हेड का नया नाम ‘हेड एक’ रखा है, अंग्रेजी में इसका मतलब सिरदर्द होता है। रवि शास्त्री ने भारत के लिए ट्रेविस हेड को सिरदर्द बताया है, और जल्द से जल्द इस सिरदर्द के लिए पैन किलर ढूंढने की सलाह दी है।
ट्रेविस हेड भारत के लिए बने सिरदर्द
दरअसल ट्रेविस हेड को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि हेड भारत के लिए सिरदर्द हैं और भारत को जल्द से जल्द इस दर्द की दवा ढूंढ लेना चाहिए। भारत को एक बाम की तलाश है। रवि शास्त्री ने कहा कि “मुझे लगता है कि वह बहुत स्मार्ट है, जो मैंने तीन साल पहले देखा था। उन्होंने अच्छा सुधार कर लिया है। जिस तरह से आज वह शॉर्ट बॉल खेलते हैं. वह छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कई बार इसे अच्छे से छोड़ना भी सीख लिया है।” बता दें कि ट्रेविस हेड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की इस सीरीज में अब तक 6 पारियों में 381 रन बना लिए।