MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

‘ऐसे प्लेयर्स के साथ मस्ती मत करो यार….विराट कोहली और रोहित शर्मा पर उठे सवालों पर बोले रवि शास्त्री

Written by:Rishabh Namdev
पिछले कुछ वनडे मुकाबलों में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में क्या यह दोनों खिलाड़ी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं इसे लेकर अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘ऐसे प्लेयर्स के साथ मस्ती मत करो यार….विराट कोहली और रोहित शर्मा पर उठे सवालों पर बोले रवि शास्त्री

विराट कोहली ने पिछले 2 वनडे मुकाबलों में शानदार शतक लगाया है। पहले रांची में खेले गए वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त शतक लगाया था, तो वहीं रायपुर में खेले गए मुकाबले में भी विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला है। पिछले तीन वनडे मुकाबलों में विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया था और इस लय को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी विराट कोहली ने बरकरार रखा, जबकि रोहित शर्मा ने भी इस लय को बरकरार रखा है।

लेकिन इसके बाद इस समय सबसे बड़ा सवाल है कि क्या दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेल पाएंगे। पिछले कुछ समय से यह सवाल सोशल मीडिया पर भी पूछे जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में जगह पर सवाल खड़े करने वाले लोगों पर तंज कसा है।

इस कद के खिलाड़ियों के साथ कभी पंगा नहीं लेना चाहिए: रवि शास्त्री

दरअसल रवि शास्त्री का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ODI क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं। आपको इस कद के खिलाड़ियों के साथ कभी पंगा नहीं लेना चाहिए। कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं। मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि अगर यह दोनों टिके रहे, सब चीजें सही तरीके से करते रहे, तो फिर जो भी उनसे पंगा ले रहा है वह बहुत जल्द यहां से गायब हो जाएगा। दरअसल शास्त्री ने कहा कि ‘ऐसे प्लेयर्स के साथ मस्ती मत करो यार। करने वाले कर रहे हैं। अगर उनका दिमाग ठीक हो गया न और सही बटन दबा दिया, तो सब आजू-बाजू निकल जाएंगे।’ दरअसल रवि शास्त्री का सीधे तौर पर यह कहना है कि दोनों ही खिलाड़ी इस फॉर्मेट के बड़े खिलाड़ी हैं और दोनों खिलाड़ी कभी भी मुकाबला जीत सकते हैं।

घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं दोनों खिलाड़ी

हालांकि इस समय एक और खबर जोरों पर है। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो अब मैनेजमेंट चाहता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही घरेलू क्रिकेट भी खेलें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए रेडी हो चुके हैं। लंबे समय बाद दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं। न सिर्फ इससे इस टूर्नामेंट को देखने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि दोनों ही खिलाड़ियों को लगातार मुकाबले मिलेंगे और वह बड़े टूर्नामेंट के लिए प्रिपेयर हो सकेंगे।

शानदार फॉर्म में चल रहे दोनों खिलाड़ी

वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में दो शतक लगा दिए हैं। पहले मैच में विराट कोहली के बल्ले से 135 रन की पारी देखने को मिली थी, जबकि दूसरे मैच में विराट कोहली ने 102 रन बनाए। जबकि रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अर्धशतक लगाया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के आखिरी मुकाबले में वह शतक लगा चुके थे।