MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

‘सच्चा ऑलराउंडर तो वही है…’ रवि शास्त्री ने किस खिलाड़ी का नाम लेकर कहा- जरूर खिलाओ

Written by:Neha Sharma
Published:
रवि शास्त्री ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की है। शास्त्री ने कहा है कि सुंदर में भारत का अगला वास्तविक टेस्ट ऑलराउंडर बनने की पूरी काबिलियत है और टीम मैनेजमेंट को उन्हें खिलाना चाहिए।
‘सच्चा ऑलराउंडर तो वही है…’ रवि शास्त्री ने किस खिलाड़ी का नाम लेकर कहा- जरूर खिलाओ

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला होने वाला है। इस बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की है। शास्त्री ने कहा है कि सुंदर में भारत का अगला वास्तविक टेस्ट ऑलराउंडर बनने की पूरी काबिलियत है और टीम मैनेजमेंट को उन्हें खिलाना चाहिए।

यह खिलाड़ी लंबे समय तक भारत के लिए खेलेगा

दरअसल 25 साल के वॉशिंगटन सुंदर ने 2021 में गाबा टेस्ट से रेड-बॉल क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 545 रन बनाए हैं और 30 विकेट लिए हैं। शास्त्री ने कहा जब मैंने उसे पहली बार खेलते देखा उसी वक्त समझ गया कि यह खिलाड़ी लंबे समय तक भारत के लिए खेलेगा। वह गेंदबाजी भी शानदार करता है और बल्लेबाजी में भी स्वाभाविक प्रतिभा है।

बड़े स्पिनरों से बेहतर गेंदबाजी उसने की है

शास्त्री का मानना है कि वॉशिंगटन को घरेलू पिचों पर ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने के मौके मिलने चाहिए थे। उन्होंने कहा वह भारत में ऐसी पिचों पर बेहद खतरनाक हो सकता है जहां गेंद टर्न करती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने यह साबित भी किया है। कुछ बड़े स्पिनरों से बेहतर गेंदबाजी उसने की है।

नंबर 8 का नहीं बल्कि नंबर 6 का बल्लेबाज

2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वॉशिंगटन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पारियों में 16 विकेट लिए थे, जो रवींद्र जडेजा के बराबर था। साथ ही बल्लेबाजी में भी वह निचले क्रम में अहम पारियां खेल चुके हैं। शास्त्री ने साफ कहा कि वह नंबर 8 का नहीं बल्कि नंबर 6 का बल्लेबाज बन सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी वॉशिंगटन ने उपयोगी प्रदर्शन किया है। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे बड़े नाम शामिल थे। शास्त्री के मुताबिक सुंदर की तकनीक और फिटनेस उसे विदेशों में भी मैच जिताऊ खिलाड़ी बना सकती है।