Ravichandran Ashwin 100th Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भारत के अनुभवी और दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला। वहीं पूरे सीरीज में अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की। इसके साथ ही 5वें टेस्ट मैच में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट हासिल किए हैं। जिसके बदौलत अश्विन ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी के साथ-साथ क्रिकेट कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले के दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल की। जिसके बदौलत उन्होंन पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले को 5 विकेट हॉल लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि अनिल कुंबले ने कुल 35 बार 5 विकेट हॉल लिया है। वहीं अश्विन ने आखिरी टेस्ट में 5 विकेट हासिल कर 5 हॉल विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
सर्वाधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
- 36 बार- रविचंद्नन अश्विन
- 35 बार- अनिल कुंबले
- 25 बार- हरभजन सिंह
- 23 बार- कपिल देव
- 16 बार- भागवत चंद्रशेखर
🚨 Record Alert 🚨
Most Five-wicket hauls in Test for India! 🔝
Take A Bow, R Ashwin 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0P2gQOn5HS
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
मुथैया मुरलीधरन को से निकले आगे
रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100 वें टेस्ट मुकाबले में के कारनामा और हासिल किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए। जिसमें पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल हैं। इसी के बदौलत उन्होंने 100वें मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के मामले में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन से आगे निकल गए हैं। बता दें अश्विन ने 100वें मुकाबले में 9 विकेट लेकर कुल 128 रन ही दिया है। जबकि मुथैया मुरलीधरन ने साल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट लेकर 141 रन दिए थे।
100वें टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी
- रविचंद्नन अश्विन बनाम इंग्लैंड- 128 रन- 9 विकेट- 2024
- मुथैया मुरलीधरन बनाम बांग्लादेश- 141 रन- 9 विकेट- 2006
- शेन वॉर्न बनाम साउथ अफ्रीका- 231 रन- 8 विकेट- 2002
- कपिल देव बनाम पाकिस्तान- 151 रन- 7 विकेट- 1989
- अनिल कुंबले बनाम श्रीलंका- 176 रन- 7 विकेट- 2005