Sat, Dec 27, 2025

चेन्नई लौटे रविचंद्रन अश्विन, फैंस ने किया शानदार स्वागत, अश्विन ने कहा – ‘चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाला हूं’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अश्विन भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है। उनके इस फैसले के बाद अब उनके फैंस उन्हें चेन्नई सुपर किंग में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
चेन्नई लौटे रविचंद्रन अश्विन, फैंस ने किया शानदार स्वागत, अश्विन ने कहा – ‘चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाला हूं’

रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद उनके फैंस के मन में मायूसी छा गई। रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी 20 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है। रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

वहीं संन्यास के बाद रविचंद्रन अश्विन अपने होमटाउन चेन्नई लौट गए हैं। चेन्नई में उनके फैंस ने उनका जमकर स्वागत किया है। उनके स्वागत के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं यूजर्स उन्हें आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरा समय अब समाप्त हो चुका है: रविचंद्रन अश्विन

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने फैंस को कहा है कि वह चेन्नई के लिए खेलेंगे। उन्होंने कहा कि “मैं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाला हूं, मैं कोशिश करूंगा कि मैं लंबा खेल सकूं, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मेरा एक क्रिकेटर के तौर पर करियर खत्म हो गया है, हां भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरा समय अब समाप्त हो चुका है, लेकिन मैं बतौर क्रिकेटर खेलता रहूंगा।” बता दें कि चेन्नई सुपर किंग ने मेगा ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल 2025 में रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले अश्विन?

वहीं अपने रिटायरमेंट को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि ‘यदि आप रिटायरमेंट के बारे में मुझसे पूछेंगे तो मैं हमेशा यह यही कहूंगा कि हम मुश्किल होता है। अगर आप अपने रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं, तो यह फैसला लेना आसान कभी नहीं रहता है। इसमें आपके अलावा भी कई लोगों के लिए भावनात्मक लम्हा होता हैं, लेकिन यह मेरे लिए एक संतोष की बात है। मेरे जहन में लंबे समय से रिटायरमेंट की सोच चल रही थी, लेकिन मेरे लिए यह आसान नहीं था।’