रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, जिसके बाद सभी क्रिकेट प्रेमी चौंक गए। संन्यास के बाद रविचंद्रन अश्विन का नाम सुर्खियों में आ गया। वहीं अब उन्होंने अपने संन्यास को लेकर एक बड़ी बात कही है। अश्विन ने साफ किया है कि वह क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं।
दरअसल, संन्यास के एक महीने बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट के फैसले पर खुलकर बातचीत की और अपने क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे।
रविचंद्रन अश्विन ने क्यों लिया रिटायरमेंट?
अपने रिटायरमेंट पर बोलते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, “मैं अभी भी क्रिकेट खेलना चाहता हूं, लेकिन भारतीय टीम के लिए नहीं। हमेशा बेहतर होता है जब लोग ‘क्यों?’ पूछें और न कि ‘क्यों नहीं?'” जब अश्विन से पूछा गया कि उन्होंने संन्यास क्यों लिया, तो उन्होंने कहा कि उनकी क्रिएटिविटी खत्म हो गई। अश्विन ने बताया कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सीरीज के पहले और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। वह सिर्फ दूसरे टेस्ट मैच में खेले। चौथे टेस्ट में भी उनके खेलने की संभावना नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने संन्यास लेने का निर्णय किया।
कैसा रहा रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल करियर?
इसके अलावा, रविचंद्रन अश्विन ने यह साफ कर दिया है कि वे आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से रविचंद्रन अश्विन खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही वह घरेलू क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने अब तक 121 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 29.82 की औसत से गेंदबाजी की है और 180 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 118 के स्ट्राइक रेट से 800 रन भी बनाए हैं। अश्विन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।