भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले को लेकर कुछ लोग न्यूजीलैंड के पक्ष में हैं, तो कुछ भारत के पक्ष में। बड़े-बड़े दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी राय रखी है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि आज के मैच में रविंद्र जडेजा और केन विलियमसन में से जो अपनी लड़ाई जीतेगा, उसकी टीम विजयी होगी।
आज होने वाला यह फाइनल मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक दुबई के इस मैदान पर भारतीय टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। इस मैदान पर खेले गए 10 मुकाबलों में से भारतीय टीम ने 9 में जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है।

विलियमसन चाहते हैं कि स्पिनर्स उन्हें गेंदबाजी करे: रविचंद्रन अश्विन
फाइनल मैच को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है, “मुझे लगता है कि केन विलियमसन और रविंद्र जडेजा के बीच की जंग बेहद शानदार होगी। इसे देखने में मजा आएगा। जडेजा को खेलते हुए विलियमसन लेग साइड की ओर चले जाते हैं। जडेजा को खेलने में उन्हें परेशानी होती है। कभी केन विलियमसन आगे बढ़कर जडेजा के सिर के ऊपर या एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट मारते हैं, तो कभी बैकफुट पर जाकर शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि वे परेशानी में हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच की जंग बेहद रोमांचक रहेगी।” आगे बोलते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा, “विलियमसन चाहते हैं कि स्पिनर्स से उन्हें गेंदबाजी कराएं ताकि वे ड्राइविंग सीट पर रहकर खेल सकें, लेकिन जडेजा अपनी गेंद में गति और लंबाई का शानदार उपयोग करते हैं।”
केन काफी चालाक खिलाड़ी हैं: अश्विन
फाइनल मुकाबले को लेकर अश्विन ने कहा, “जडेजा और केन विलियमसन के बीच की यह जंग इस मुकाबले का नतीजा तय कर सकती है। विलियमसन ने वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। बेशक, उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया था, लेकिन जडेजा ही थे जिन्होंने केन विलियमसन को सबसे ज्यादा परेशान किया है। ऐसे में इन दोनों के बीच की जंग देखने में मजा आएगा। जडेजा को यह फायदा है कि वह केन विलियमसन के खिलाफ हमेशा धीमी गेंदबाजी नहीं करते हैं। वह गेंद को टर्न भी कराते हैं, लेकिन केन काफी चालाक खिलाड़ी हैं। वे जडेजा को स्टंप पर गेंद करने के लिए मजबूर कर देते हैं, क्योंकि वे ऑफ स्टंप की लाइन को अच्छी तरह समझते हैं।”