हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान किया था। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेला था, लेकिन अब वह आईपीएल जैसी बड़ी लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, उन्होंने संन्यास के ऐलान के दौरान ही यह साफ कर दिया था कि वह विदेशी लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब रिपोर्ट्स की मानें तो रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं।
आईपीएल से संन्यास के बाद अब उनकी नज़रें विदेशी लीग पर हैं। अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर भी बन सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। देखना होगा कि क्या रविचंद्रन अश्विन यह बड़ा फैसला लेते हैं।
बिग बैश लीग में खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन?
रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से नए खिलाड़ियों को एंट्री देने का रुख रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार लीग में बड़े-बड़े नाम तेजी से जुड़ने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बैश लीग में डेविड वॉर्नर की तरह ही रविचंद्रन अश्विन को भी हर मैच के लिए पैसे दिए जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि डेविड वॉर्नर एक मैच के लिए बिग बैश लीग में 80,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर लेते हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन भी बिग बैश लीग में मोटी रकम पर किसी टीम में शामिल हो सकते हैं। लेकिन यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या रविचंद्रन अश्विन पूरे सीजन के लिए किसी टीम से जुड़ते हैं या फिर वहां हर मैच के लिए चार्ज लेंगे।
अचानक किया था संन्यास का ऐलान
बता दें कि हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास का अचानक ऐलान कर दिया था। वहीं अब आईपीएल से लिए गए संन्यास का अचानक फैसला सभी को हैरान कर रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल के 17 सीजन में कुल 221 मुकाबले खेले और 187 विकेट अपने नाम किए। आईपीएल के इतिहास में रविचंद्रन अश्विन पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। ऐसे में अगर वह बिग बैश लीग में खेलते हैं तो उनके लिए यह नई शुरुआत होगी और वह इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन सकते हैं।





