टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 20 जून से शुरू हो रही इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे बड़े नाम मौजूद नहीं होंगे। ऐसे में सारा फोकस रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी पर रहेगा। लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखें तो जडेजा का फॉर्म सवालों के घेरे में है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला लंबे समय से शांत है और विदेश में उनकी गेंदबाज़ी भी असरदार नहीं रही।
पिछली कुछ सीरीज पर नजर डाली जाए तो जडेजा की प्लेइंग 11 को लेकर हमेशा संशय दिखाई दिया है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात भी कही जा रही है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद रविन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। ऐसे में कई मायनों में यह सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है।
रवींद्र जडेजा का हालिया टेस्ट रिकॉर्ड
दरअसल अगर बीते 10 टेस्ट मैचों के आंकड़े देखें तो रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 365 रन बनाए हैं, वो भी 22.81 के औसत से। इस दौरान वो केवल दो अर्धशतक ही जड़ सके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 48.15 रहा है। ये आंकड़े एक ऑलराउंडर के लिहाज़ से काफी कमजोर हैं, खासकर तब जब टीम को बैटिंग में मिडिल ऑर्डर से मजबूती की उम्मीद होती है। गेंदबाज़ी में उन्होंने 10 मैचों की 16 पारियों में 36 विकेट जरूर लिए, लेकिन इनमें से 16 विकेट सिर्फ भारत की पिचों पर आए। विदेशी सरजमीं पर उनका प्रभाव घटता दिख रहा है। इंग्लैंड जैसी पिचों पर, जहां स्पिनर्स को खास मेहनत करनी पड़ती है, वहां उनसे बेस्ट की उम्मीद की जा रही है।
अगर नहीं चमके जडेजा तो कौन भरेगा उनकी जगह?
बता दें कि अगर रवींद्र जडेजा इस सीरीज में फ्लॉप होते हैं, तो टीम मैनेजमेंट के पास विकल्प मौजूद हैं। अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर दोनों ही स्पिन ऑलराउंडर हैं और जब-जब उन्हें मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित किया है। अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ ही घरेलू सीरीज में दमदार गेंदबाज़ी की थी, वहीं सुंदर ने भी ऑस्ट्रेलिया में अपनी शांत लेकिन मजबूत बैटिंग से सबको चौंकाया था। टीम इंडिया को बैलेंस देने वाले जडेजा का स्थान अब स्थायी नहीं है। इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण सीरीज में अगर वह बल्ले और गेंद से दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो अगली टेस्ट सीरीज में उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है।





