MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

6 दिसंबर को ये पांच भारतीय क्रिकेटर मनाते हैं अपना जन्मदिन, आज भी मैदान पर नजर आएगा ये खिलाड़ी

Written by:Rishabh Namdev
6 दिसंबर का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास बन जाता है। दरअसल इस दिन कई खिलाड़ियों का जन्मदिन आता है। इन खिलाडियों में रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम भी शामिल है। चलिए जानते हैं आज कौन से बड़े स्टार खिलाड़ियों का जन्मदिन है।
6 दिसंबर को ये पांच भारतीय क्रिकेटर मनाते हैं अपना जन्मदिन, आज भी मैदान पर नजर आएगा ये खिलाड़ी

भारत में ज्यादातर बच्चे बचपन से ही भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना देखते हैं। यही कारण है कि भारत में सबसे ज्यादा युवा क्रिकेटर्स हैं। हाल ही में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया था। इससे समझा जा सकता है कि भारत में इस समय क्रिकेट में कंपटीशन का लेवल कितना ज्यादा है। देश में आईपीएल जैसी बड़ी लीग में खेलना भी कई खिलाड़ियों का सपना होता है, जबकि कई खिलाड़ी इंडिया टीम में दमदार प्रदर्शन भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में इतनी संख्या में क्रिकेटर्स मौजूद हैं कि इनमें से कई खिलाड़ियों की जन्मतिथि भी एक ही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे पांच खिलाड़ी हैं जिनका जन्मदिन 6 दिसंबर को आता है और इन खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब दबदबा बनाया है।

दरअसल ऐसे में 6 दिसंबर के दिन को क्रिकेट की दुनिया के लिए लकी दिन कहा जा सकता है। इस दिन पैदा होने वाले ज्यादातर क्रिकेटर्स ने भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन किया और जगह बनाई। चलिए जानते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जो 6 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं।

करुण नायर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम करुण नायर का है। करुण नायर भारतीय टीम में तिहरा शतक जमा चुके हैं। करुण नायर का जन्म 6 दिसंबर 1991 को हुआ था। वह जोधपुर के रहने वाले हैं, हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट में वह विदर्भ की टीम से खेलते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार क्रिकेट खेला है। हालांकि पिछले कुछ समय से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

आरपी सिंह

वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम आरपी सिंह का आता है। आरपी सिंह भी भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय तक शामिल रहे। आरपी सिंह ने कई बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को जीत दिलाई। दरअसल आरपी सिंह का जन्म 6 दिसंबर 1985 को हुआ था। वह रायबरेली के रहने वाले हैं। आरपी सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 58 वनडे मुकाबले खेले जिनमें 69 विकेट अपने नाम दर्ज किए, जबकि टेस्ट में आरपी सिंह ने 14 मुकाबले खेलते हुए 40 विकेट चटकाए।

श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट में एक और दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। श्रेयस अय्यर को आज कई लोग अपना आइडल मानते हैं। श्रेयस अय्यर का जन्मदिन भी 6 दिसंबर को ही आता है। बता दें कि श्रेयस अय्यर इस समय भारतीय क्रिकेट टीम की जान हैं। पिछले कुछ समय में श्रेयस ने दमदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स की कप्तानी भी करते हैं। उनका जन्म 6 दिसंबर 1994 को चेंबूर, मुंबई में हुआ था। उन्होंने भारतीय टीम में भी शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के लिए श्रेयस अय्यर अब तक 73 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें 2917 रन बना चुके हैं। श्रेयस ने पांच शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि टेस्ट में श्रेयस 14 मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें 811 रन बना चुके हैं। श्रेयस अय्यर के बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकल चुके हैं। टी20 में भी वह पीछे नहीं हैं। टी20 क्रिकेट में श्रेयस ने भारत के लिए 51 मुकाबले खेलते हुए 47 पारियों में 1104 रन बनाए हैं। श्रेयस के बल्ले से 8 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

रवींद्र जडेजा

वहीं 6 दिसंबर को जन्मदिन मनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है। रवींद्र जडेजा भी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि रवींद्र जडेजा लंबे समय से भारतीय टीम में शामिल हैं। जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को हुआ था। वह भारत के लिए अब तक इतने टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनकी 133 पारियों में 4095 रन बना चुके हैं, जबकि 348 विकेट भी चटका चुके हैं। इसके अलावा वह वनडे में भारत के लिए 206 मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें 2862 रन बना चुके हैं, वहीं 231 विकेट भी झटक चुके हैं। जडेजा को बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिना जाता है। लंबे समय तक उन्होंने आईसीसी की नंबर वन रैंकिंग पर कब्जा जमाए रखा था।

जसप्रीत बुमराह

वहीं 6 दिसंबर को जसप्रीत बुमराह भी अपना जन्मदिन मनाते हैं। जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था। वह भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए भी उन्होंने आईपीएल में लंबे समय तक क्रिकेट खेला है और अभी भी मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इतने वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें 150 विकेट चटका चुके हैं। जबकि 52 टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह 234 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं 80 टी20 मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह ने 99 विकेट अपने नाम दर्ज कर रखे हैं। आईपीएल में भी जसप्रीत बुमराह ने 145 मुकाबलों में 183 विकेट चटका दिए हैं।