लंबे समय से भारतीय टीम ने कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था, लेकिन बावजूद इसके भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक इतिहास रच दिया है। जडेजा ने लगातार 1150 दिन तक आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बने रहने का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। दरअसल, रविंद्र जडेजा मार्च 2022 से अब तक आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर रहे हैं।
हालांकि रविंद्र जडेजा के इस आईसीसी रिकॉर्ड को लेकर कन्फ्यूजन देखने को मिल रहा है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रविंद्र जडेजा के नाम टेस्ट रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर वन ऑलराउंडर बने रहने का यह रिकॉर्ड सही नहीं है।
क्या है रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड?
जानकारी के मुताबिक, रविंद्र जडेजा ने अगस्त 2017 में सबसे पहले नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग प्राप्त की थी। हालांकि, कुछ ही समय बाद रविंद्र जडेजा को यह स्थान गंवाना पड़ा। 8 मार्च से 16 मार्च 2022 तक उनकी जगह जैसन होल्डर ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया, जिसके चलते रविंद्र जडेजा रैंकिंग से फिसल गए। लेकिन जडेजा ने मार्च 2022 के अंत में एक बार फिर वापसी की और नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बन गए। इसके बाद से ही जडेजा अब तक टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर हैं और उन्होंने यह स्थान नहीं गंवाया है।
नहीं बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!
दरअसल, आईसीसी के रिकॉर्ड्स की मानें तो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस अब तक आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर वन ऑलराउंडर रहे थे। 19 दिसंबर 2006 से 19 दिसंबर 2011 तक जैक कैलिस ने ऑलराउंडर की श्रेणी में नंबर वन स्थान बनाए रखा था, यानी यह कुल अवधि 1827 दिनों की रही। ऐसे में यह रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा से ज्यादा है। इतना ही नहीं, जैक कैलिस ने 12 मार्च 2002 से 3 मई 2005 तक भी यह स्थान बनाए रखा था, जिसकी अवधि 1149 दिन रही। हालांकि रविंद्र जडेजा ने जैक कैलिस का सिर्फ एक ही रिकॉर्ड तोड़ा है। अब तक जैक कैलिस का सबसे ज्यादा समय तक नंबर वन रहने का रिकॉर्ड नहीं टूटा है।





