आईपीएल 2025 का क्रेज अब देखने को मिल रहा है। आज से ठीक 10 दिन बाद आईपीएल 2025 की शुरुआत हो जाएगी। आईपीएल के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें तरह-तरह की पोस्ट कर अपने फैंस को अपडेट्स दे रही हैं। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में रविंद्र जडेजा की एंट्री को दिखाया गया है। रविंद्र जडेजा ने पुष्पा अंदाज में एंट्री ली है। इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा को फाइनल के बेस्ट फील्डर का अवार्ड भी दिया गया था। विनिंग शॉट भी उन्हीं के बल्ले से निकला था। अपनी जबरदस्त फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग के चलते जडेजा को सर जडेजा कहा जाता है। अब सर जडेजा जल्द ही आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ जाएंगे।

“जड्डू सिर्फ नाम नहीं है, जड्डू एक ब्रांड है”: रविंद्र जडेजा
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2025 के लिए प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। धोनी के अलावा रविचंद्रन अश्विन भी प्रैक्टिस सेशन में जुड़ गए हैं। वहीं, जो खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे, वे भी जल्द ही आईपीएल के लिए अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा की एंट्री का वीडियो डाला है। इसमें रविंद्र जडेजा का शानदार लुक दिखाई दे रहा है। वह कार से उतरते हुए दिख रहे हैं। उनकी यह एंट्री पूरी तरह पुष्पा फिल्म की तरह बनाई गई है, जिसमें रविंद्र जडेजा कह रहे हैं “जड्डू सिर्फ नाम नहीं है, जड्डू एक ब्रांड है।”
Setting your screens on WILDFIRE! ⚔️🔥#Thalapathy #DenComing 🦁💛 @imjadeja pic.twitter.com/DK5xvNn7M6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 11, 2025
पूरा स्टेडियम पीले रंग से चमक उठता है
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला अपनी सबसे कड़ी प्रतिद्वंदी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। यह मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक रही है। मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे ज्यादा फैंस माने जाते हैं। इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी हिस्सा रहे हैं, जिसके चलते इस टीम की फैन फॉलोइंग बाकी टीमों के मुकाबले कहीं ज्यादा रही है। पीली ड्रेस में जब भी चेन्नई की टीम उतरती है, तो पूरा मैदान फैंस से भरा हुआ नजर आता है। फैंस चेन्नई की पीली ड्रेस पहनकर मैदान में बैठ जाते हैं, जिससे पूरा स्टेडियम पीले रंग से चमक उठता है। प्रैक्टिस सेशन में भी चेन्नई का चेपक स्टेडियम महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए खचाखच भरा हुआ दिखाई देता है।